Gold Rate Today : कुछ दिन की ठहराव के बाद अब एक बार फिर सोने ने तेज़ी दिखाई है। मंगलवार को 88,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के बंद भाव के मुकाबले, बुधवार को यह 808 रुपये की मजबूती के साथ 89,358 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी ने उलटा रुख दिखाया और 353 रुपये लुढ़ककर 80,010 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जो मंगलवार को 90,363 रुपये पर बंद हुई थी। जीएसटी जोड़ने के बाद 24 कैरेट सोने का दाम 92,038 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 92,710 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी ताज़ा दरों के अनुसार, 23 कैरेट सोना आज 805 रुपये महंगा होकर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 740 रुपये की तेजी के साथ 81,852 रुपये पर दर्ज हुआ। 18 कैरेट सोने की बात करें तो वह भी 606 रुपये की बढ़त लेकर 67,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। गौरतलब है कि IBJA प्रतिदिन दो बार—दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे—रेट जारी करता है। ये दरें बिना जीएसटी के होती हैं, इसलिए स्थानीय बाजार में इनसे 1,000 से 2,000 रुपये तक का फर्क हो सकता है।
₹95,000 तक जा सकता है सोना!
केडिया कमोडिटीज़ के प्रेसिडेंट अजय केडिया का कहना है कि जब भी शेयर बाजार में एक तिमाही के भीतर 20% या उससे अधिक की गिरावट आती है, सोने की चमक तेज़ हो जाती है। उनके मुताबिक आने वाले 3 से 6 महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना $3200 प्रति औंस और घरेलू बाजार में ₹94,000 से ₹95,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें : आज पति को जेल भिजवा दूंगी….पत्नी ने इंस्टा पर स्टेटस लगाया, पति ने कर ली आत्महत्या
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
सोने की कीमतों में बढ़त के पीछे कई वैश्विक और आर्थिक कारण हैं। भू-राजनीतिक तनाव (जैसे युद्ध और सीमा विवाद), डी-डॉलराइजेशन की प्रक्रिया (जहां देश डॉलर के बजाय सोना खरीद रहे हैं), सेंट्रल बैंकों और ETF की लगातार खरीदारी, शेयर बाजार में गिरावट, महंगाई और मंदी की आशंका—ये सभी कारक मिलकर सोने को मजबूत सपोर्ट दे रहे हैं। यही वजह है कि निवेशकों का रुझान एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्प माने जाने वाले सोने की ओर बढ़ रहा है।