Gold Rate Today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल को टैरिफ (शुल्क) की घोषणा के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल तेज़ हो गई है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ ज्वेलरी मार्केट में भी दामों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे माहौल में यह सवाल उठ रहा है कि सोने की कीमतों में अचानक आई इस उछाल की असली वजह क्या है और ये ट्रेंड कब तक जारी रह सकता है।
खास बात ये है कि अक्षय तृतीया को लेकर कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर सकता है। ऐसे में आम खरीदारों के लिए पहले से योजना बनाना जरूरी हो गया है। असल में, टैरिफ के ऐलान के बाद से ही सोना लगातार महंगा होता जा रहा है। सिर्फ दो हफ्तों में गोल्ड ने 7% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जो कि सालभर के बैंक ब्याज से भी कहीं अधिक है। 2 अप्रैल को सोना 93,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद कुछ गिरावट आई और 8 अप्रैल को इसका भाव 90,600 रुपये तक लुढ़क गया। फिर जब 90 दिनों के लिए टैरिफ में राहत दी गई, तो इसके दाम एक बार फिर चढ़ने लगे।
गोल्ड ने छूआ नया रिकॉर्ड
8 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच जब बाजार कुल सात दिन खुले, उस दौरान सोने के दामों में करीब 7100 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह नई ऊंचाई पर यानी 97,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। खास बात यह रही कि इस दौरान 10 अप्रैल, 11 अप्रैल, 12 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल को गोल्ड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नई ऊंचाइयों को छू लिया। अब नज़रे 30 अप्रैल पर हैं, जब सहालग के साथ अक्षय तृतीया भी पड़ रही है। यह दिन धनतेरस के बाद सबसे बड़ा सोना-खरीद पर्व माना जाता है। ऐसे में बाज़ार में मांग लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़े : यूपी में दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, योगी सरकार की महारोजगार योजना शुरू…
जानकारों का कहना है कि आने वाले दो हफ्तों में सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है। इसीलिए कई लोग अभी से गोल्ड कॉइन और बिस्कुट की बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि अक्षय तृतीया के दिन उन्हें डिलीवरी मिल सके। इसके अलावा एक और बड़ा कारण है—शादी का सीज़न। मई से शादियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में लोग भाव और बढ़ने के डर से पहले ही खरीदारी करने में जुट गए हैं। यही वजह है कि बाजार में सोने की मांग भी चरम पर है और इसके दाम हर दिन एक नई ऊंचाई छू रहे हैं।