Gold Rate Today : सिर्फ 3 दिन में 15,300 रुपये महंगा हुआ सोना, जानें 10 ग्राम की ताज़ा कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर टैरिफ लगाने के बाद सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच सोने की कीमत में 15,300 रुपये का इजाफा हुआ है।

Gold Rate Today

Gold Rate Today : भारत में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक लगातार तीन दिन सोने की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली है। इस अवधि में 24 कैरेट सोने की कीमत (100 ग्राम) में कुल 15,300 रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसी दौरान चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली है। इस उछाल का प्रमुख कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कई देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा है, जो 1 अगस्त से लागू होने वाला है।

अगले सप्ताह क्या रहेगा सोने-चांदी का रुख?

14 जुलाई से 20 जुलाई के बीच सोने और चांदी की कीमतों में अमेरिकी टैरिफ, फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों और डॉलर की कमजोरी का असर दिख सकता है। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, इस हफ्ते सोना 94,000 से 1,02,000 रुपये प्रति 100 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकता है, जबकि चांदी 1,05,000 से 1,18,000 रुपये प्रति किलो के बीच रह सकती है।

अभी क्या है सोने की ताज़ा कीमत?

देश के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 13 जुलाई को 24 कैरेट सोने का भाव 9,971 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं, 22 कैरेट सोना 9,140 रुपये प्रति ग्राम पर उपलब्ध है। 18 कैरेट (जिसे आमतौर पर ज्वेलरी में इस्तेमाल किया जाता है) की कीमत 7,479 रुपये प्रति ग्राम बनी हुई है। चेन्नई में 18 कैरेट सोना थोड़ा महंगा होकर 7,530 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। बीते दिन के मुकाबले इन दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : बर्खास्तगी से पहले KGMU में भूचाल: डॉ. एके सचान पर कार्रवाई, घोटालों…

तीन दिनों में कितना बढ़ा सोने का दाम?

इस तरह तीन दिन में कुल मिलाकर 100 ग्राम सोने के दाम में 15,300 रुपये और 10 ग्राम में 1,530 रुपये का इजाफा हुआ है। जुलाई महीने में अब तक सोने की कीमतों में करीब 1.3% की वृद्धि दर्ज की गई है।

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में चांदी का भाव 1,15,000 रुपये प्रति किलो है। वहीं, चेन्नई, हैदराबाद और केरल में यह कीमत 1,25,000 रुपये प्रति किलो बनी हुई है। इन दरों में भी पिछले दिन की तुलना में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

Exit mobile version