Banking rules changes: कल से देश भर में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव… LPG , UPI और… जानिए बैंक बैलेंस से जुड़े ये नियम

1 अप्रैल 2025 से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है, जिससे कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। LPG, CNG, टोल टैक्स, UPI, डेबिट-क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव होंगे, जो आम आदमी की जेब पर असर डाल सकते हैं।

Banking rules changes

Banking rules changes: कल यानी 1 अप्रैल से नया टैक्स ईयर की शुरुआत होने वाली है, 1 अप्रैल 2025 से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा, पर सोचने की बात यह हें की ये नया वर्ष आम आदमी के जेब पर क्या असर करेगा

एल.पी.जी सिलेंडर (LPG) की कीमतों से लेकर टोल टैक्स (TOLL TAX) में इजाफा क्या तोर देगा आदमी की कमर, जानिए क्या क्या बदलाव किया जायेगा….

CNG-PNG और ATF में बदलाव

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के अलावा (Banking rules changes) सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी परिवर्तन कल से देखने को मिल सकता है सीएनजी की कीमतों में उतार-चढ़ाव से वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा या राहत पहुंचाने वाले होंगे, वही साथ ही साथ हवाई यात्रा की टिकट भी महंगी हो सकती हैं

LPG में बदलाव

LPG के दाम अक्सर भड़ते और घटते रहते हें, और कुछ वैसा (Banking rules changes) ही बदलाव कल से देखने को मिल सकता हें, जहां 19 किलोग्राम वाला LPG में उतर चढाव कीमतों में देखने को मिली है, तो वहीं लंबे समय से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें वैसे ही बनी हुई हैं. ऐसे में कल से से शुरुआत नए साल में लोगों को 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में राहत भरे बदलाव की उम्मीद है.

कोनसे UPI ID होंगे बंद

1 अप्रैल से UPI में भी बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमे से एक यह है कि जिन लोगों का मोबाइल नंबर UPI से जुदा है और उन्होंने लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो इसकी ID बंद की जा सकती हैं.

जानिए डेबिट कार्ड के नए नियम

रुपे डेबिट सेलेक्ट कार्ड में कुछ अलग अपडेट करने जा (Banking rules changes) रहे हैं, जो की माना जा रहा 1 अप्रैल से देखने को मिलेगा, इसमें फिटनेस, वैलनेस और यात्रा जैसी चीज़ें शामिल हैं, साथ ही साथ यदि दुर्घटना में मौत या परमानेंट दिव्यांगों के लिए 10 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलेगा

क्रेडिट कार्ड से बदले नियम

1 अप्रैल से डेबिट कार्ड के साथ साथ क्रेडिट कार्ड में भी बदलाव देखने को मिलेगे, जहा क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाली रिवॉर्ड और अन्य सुविधा पर असर परेगा एक ओर जहां SBI अपने SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड पर Swiggy रिवॉर्ड को 5 गुना से घटाकर, आधा कर दिया जायेगा

Exit mobile version