Festival season : इस साल का त्योहारी सीजन रिटेलर्स और दुकानदारों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। एक सर्वे के अनुसार, भारतीय उपभोक्ता इस बार जमकर खरीदारी करने के मूड में हैं। खासकर शहरों में जहां बाजारों की रौनक बढ़ने वाली है, वहां लोग दिल खोलकर खर्च करने की तैयारी में हैं। इस साल त्योहारों के समय में लोग बहुत सारे पैसे खर्च करेंगे। अगर हम अंदाजा लगाएं तो लोग लगभग 1 लाख 85 हज़ार करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं।
लोकल सर्कल्स का सर्वे
लोकल सर्कल्स द्वारा किए गए एक सर्वे में यह पाया गया कि लोग इस फेस्टिव सीजन में पहले से ज्यादा खर्च करने का मन बना चुके हैं। लगभग 49 हज़ार परिवारों से पूछा गया कि वे त्योहारों में कितने रुपये खर्च करेंगे। इनमें से आधे से ज़्यादा परिवारों ने बताया कि वे दस हज़ार रुपये तक खर्च करेंगे।
खास बात यह है कि इस बार लोग ऑनलाइन शॉपिंग से ज्यादा बाजारों में जाकर खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस ट्रेंड से साफ है कि बाजारों में भीड़भाड़ और रौनक देखने को मिलेगी, जो दुकानदारों के लिए अच्छा संकेत है।
शहरों में खरीदारी का उत्साह
टियर-1 शहरों के 44% लोग इस साल त्योहारी खरीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इन शहरों में लोगों का खर्च करने का उत्साह सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। इसके अलावा, टियर-2 शहरों में भी 34% लोग बड़ी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं। टियर-3 और छोटे शहरों के लोग भी इस बार जमकर खर्च करने की तैयारी कर रहे हैं। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि छोटे और मध्यम आकार के शहरों में भी लोग त्योहारी मौसम का जमकर लुत्फ उठाने वाले हैं।
बाजारों में बढ़ेगी रौनक
सर्वे से यह स्पष्ट है कि इस साल का त्योहारी सीजन बाजारों में नई रौनक लाएगा। लोग इस बार अपने बजट से ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं, जो दुकानदारों और रिटेलर्स के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है। त्योहारी मौसम हमेशा से खरीदारी का बड़ा सीजन रहा है, लेकिन इस बार यह और खास होने वाला है। इससे न सिर्फ रिटेल सेक्टर को फायदा होगा बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायियों को भी अच्छी कमाई करने का मौका मिलेगा।