माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा,सेमीकंडक्टर और AI चिप्स बनाने वाली कंपनी बनी दुनिया की सबसे valuable कंपनी

एनवीडिया ने AI चिप्स की बढ़ती मांग और रिकॉर्ड कमाई की बदौलत माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी का खिताब फिर से हासिल कर लिया है।

Nvidia becomes world's most valuable company with AI chip success

Nvidia World’s Most Valuable Company सेमीकंडक्टर और AI चिप्स बनाने वाली मशहूर कंपनी एनवीडिया (Nvidia) अब दुनिया की सबसे ज़्यादा वैल्यू वाली कंपनी बन गई है। हाल ही में कंपनी के शेयर में करीब 3.4% की बढ़त आई, जिससे इसका कुल मार्केट वैल्यू 3.45 ट्रिलियन डॉलर हो गया। वहीं दूसरी तरफ, माइक्रोसॉफ्ट का वैल्यूएशन अब 3.44 ट्रिलियन डॉलर पर है।

AI चिप्स की बढ़ती डिमांड

Nvidia की यह सफलता अचानक नहीं आई। इससे पहले भी 24 जनवरी 2024 को कंपनी सबसे ऊपर पहुंची थी। हालांकि, बाद में कुछ समय के लिए यह पीछे हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर AI चिप्स की भारी मांग और बढ़ती कमाई की वजह से कंपनी ने टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।

रेवेन्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी

27 अप्रैल को खत्म हुई पहली तिमाही में Nvidia का रेवेन्यू 44.1 बिलियन डॉलर रहा। यह न केवल पिछली तिमाही से 12% ज्यादा है, बल्कि पिछले साल की इसी तिमाही से 69% अधिक है। इस बढ़त की सबसे बड़ी वजह AI और डेटा सेंटर में इस्तेमाल होने वाली इसकी चिप्स हैं।

H20 चिप्स की बेजोड़ कमाई

ग्लोबल टैरिफ और कड़े व्यापार नियमों के बावजूद Nvidia की H20 चिप्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। कंपनी ने 2026 के फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में सिर्फ H20 प्रोडक्ट्स से ही 4.6 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

AI सिस्टम और सुपरकंप्यूटर पर फोकस

अब Nvidia सिर्फ चिप बनाकर ही नहीं रुक रही, बल्कि AI से जुड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगले चार सालों में 50,000 करोड़ डॉलर के AI सिस्टम्स बनाए। इसमें AI सुपरकंप्यूटर और बड़े डेटा सेंटर शामिल होंगे।

अमेरिका में बनेगा AI सुपरकंप्यूटर

अप्रैल 2025 में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nvidia ने अमेरिका के एरिज़ोना में अपने एडवांस ब्लैकवेल चिप्स के उत्पादन की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही टेक्सास में AI सुपरकंप्यूटर सुविधा भी बनाई जा रही है, जिसका एरिया 10 लाख स्क्वॉयर फीट से ज्यादा होगा। इसके लिए Nvidia ने Foxconn के साथ साझेदारी भी की है।

Exit mobile version