IPL की टीम RCB के बिकने में कितनी है सच्चाई Media reports पर क्या है United spirits का जवाब

USL ने RCB की हिस्सेदारी बेचने की खबरों को गलत बताया। अफवाहों के बावजूद कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा और शेयर भी ऊंचाई पर पहुंचा।

rcb united spirits diageo ownership clarification official statement news1india

RCB United Spirits Diageo ownership clarification देश की जानी-मानी शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने 10 जून को एक बयान जारी कर साफ कहा कि RCB की हिस्सेदारी बेचने की खबरें झूठी हैं। कंपनी ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि USL की पैरेंट कंपनी डियाजियो (Diageo) इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। इन खबरों के बाद USL के शेयरों में 3% से ज्यादा उछाल देखने को मिला और शेयर ने पिछले 5 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया।

खबर क्या थी?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि डियाजियो ने RCB की हिस्सेदारी बेचने के लिए सलाहकारों से बातचीत शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, टीम की कुल कीमत करीब ₹17,000 करोड़ बताई जा रही थी। हालांकि, ये भी कहा गया कि अभी तक कोई पक्की डील नहीं हुई है। इन अफवाहों के बाद, USL ने BSE को चिट्ठी लिखकर साफ किया कि कंपनी ऐसी किसी बातचीत में शामिल नहीं है और ये सब अफवाहें हैं।

RCB और डियाजियो का सफर

RCB पहले विजय माल्या की कंपनी के अधीन थी। जब किंगफिशर एयरलाइंस बंद हुई, तब डियाजियो ने माल्या के शराब कारोबार के साथ RCB की भी जिम्मेदारी संभाली। इस साल RCB ने पहली बार IPL ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत से टीम की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ी है और साथ ही USL की छवि भी बाजार में मजबूत हुई है।

USL का ताजा वित्तीय प्रदर्शन

मार्च 2025 की तिमाही में USL का मुनाफा 74.7% बढ़कर ₹421 करोड़ हो गया। वहीं कंपनी की आय में 8.9% और EBITDA में 37.7% की बढ़त हुई है। कंपनी ने ₹8 प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। USL के CEO प्रवीण सोमेश्वर ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी प्रीमियम प्रोडक्ट्स की अच्छी बिक्री देखने को मिली।

बाजार की राय और निवेशकों का भरोसा

HSBC म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट बताती है कि आंध्र प्रदेश में बिक्री शुरू होने से कंपनी की कमाई पर अच्छा असर पड़ा है। जेपी मॉर्गन ने USL को ‘ओवरवेट’ रेटिंग देते हुए शेयर का टारगेट ₹1,760 तय किया है। इससे निवेशकों को कंपनी की रणनीति और बाजार पकड़ पर भरोसा और मजबूत हुआ है।

शेयर बाजार में हलचल

10 जून को USL का शेयर ₹1,644 तक पहुंच गया, जो जनवरी 2025 के उच्चतम स्तर ₹1,700 के बेहद करीब है।

Exit mobile version