Stock Market: भारतीय शेयर बाजार पिछले सत्र की तरह मंगलवार के कारोबारी सत्र में भी सपाट बंद हुआ। इंडेक्स सपाट रहा लेकिन कुछ सेक्टर के Stock Market शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। बाजार में यह तेजी एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की वजह से देखने को मिली। आज के सत्र में भी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को मिला। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों की उछाल के साथ 81,455 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21 अंकों की उछाल के साथ 24,857 अंकों पर बंद हुआ।
बढ़ते और गिरते शेयर
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 बढ़त और 14 गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 बढ़त और 30 गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में टाटा मोटर्स 3.42%, एनटीपीसी 3.34%, पावर ग्रिड 2.12%, एशियन पेंट्स 1.69%, टाइटन 1.64%, इंडसइंड बैंक 1.29%, बजाज फिनसर्व 2.10%, मारुति 1.02% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा 1.30%, आईटीसी 1.19%, एचयूएल 0.90%, भारती एयरटेल 0.68%, रिलायंस 0.50% की बढ़त के साथ बंद हुए।
‘लव जिहाद’ पर मिलेगी उम्र कैद, जानें योगी सरकार के बिल में और क्या-क्या है खास
सेक्टोरल अपडेट
Stock Market में तेजी का श्रेय एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, बैंकिंग, मेटल, मीडिया, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों को जाता है। जबकि आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, एफएमसीजी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 58,782 अंकों के ऑल टाइम हाई को छूने के बाद 0.44 फीसदी की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। स्मॉलकैप शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज के सत्र में 19,251 अंकों के ऑल टाइम हाई को छूने में कामयाब रहा है।
बाजार के मार्केट कैप में उछाल
शेयर बाजार के बढ़त के साथ बंद होने और खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार वैल्यू में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का बाजार मूल्य 460.99 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 459.92 लाख करोड़ रुपये था। आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में लगभग 1.07 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।