मात्र 999 रूपये में खरीदी प्रीमियम क्वालिटी नेकबैंड, मिल रहा है शानदार ऑफर, जानें खूबी

Boult Pro Bass Fcharge

टेक कंपनी Boult ने भारतीय बाराज में अपने शानदार नेकबैंड को पेश किया है। हालांकि आमतौर पर इस बैंड को आप सभी 5,000 रुपये की कीमत में खरीदी कर सकते है। लेकिन इस समय खरीदी करने पर आपको फायदा होने वाला है। कैसे? आइए विस्तार से जानते है।

Boult Pro Bass Fcharge On Discounted price

बता दें अगर आप इसकी खरीदी करने का काफी समय से प्लान कर रहे थे तो अब आपके पास एक अच्छा मौका है। इस बैंड पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यैनी ऑरिजनल कीमत 4,999 रूपये में नहीं 999 रुपये में खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। वहीं बात करें उपलब्धता की तो बता दें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लपकार्ट से कर सकते है।

Boult Pro Bass Fcharge Discount And Offers

अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से इस बैंड की खरीदी करते है तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलने वाला है। इसी के साथ दो कलर ऑप्शन्स के साथ इस नेकबैंड को मार्केट में लाया गया है। यान ग्राहक ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन्स के साथ ही इसकी खरीदी करने में सक्षम हो पाएंगे। आइए एक नजर इस बैंड के स्पेसिफिकेशन्स की ओर डालते है।

Boult Pro Bass Fcharge Specifications in hindi

Exit mobile version