Cannes 2024 : भारत की वो फिल्म जिसने कान्स में सभी के दिलों को जीतकर रचा इतिहास

77वें कान्स फिल्म फैस्टिवल में भारतीय फिल्म All We Imagine As Light ने अवार्ड जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।

Cannes 2024, International Film Festival, Film Competition, Indian Film

Cannes 2024 : फिल्मी दुनिया से एक बड़ी खबूर सामने आई है कि 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्ममेकर ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाकर दिखा दी है और सभी के सामने भारत को काफी गर्व महसूस कराया। आपको बता दें कि इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की All We Imagine As Light ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्ममेकर की फिल्म ने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया दिया है। आपको बता दें कि यह भारत के लिए पहला मौका है जब किसी फिल्म को कंपटीशन सैक्शन में दिखाया गया हो। इस मूवी को देखन के बाद सभी लोगों ने इसकी काफी तारीफ की और इसने काफी सुर्खियां बटोरी हैं।

इस बार का फिल्म फेस्टिवल था बेहद खास

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार की रंग अलग ही था जिसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सेलेब्स लग ही जलवा देखने को मिला। और इसके साथ ही बी टाउन से ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी, और अवनीत कौर जैसी अभिनेत्रियों ने के कमाल के लुक्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं कान्स में ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, जैकलीन फर्नांडीज, और कियारा आडवाणी जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रेड कार्पेट पर वॉक के लिए पहुंचीं। इसके अलावा, भारतीय फिल्म ने पहली बार कान्स में अवॉर्ड जीता है।

ये भी पढ़ें : Anil Ambani की बढ़ी मुश्किलें, घाटे में गई सबसे बड़ी कंपनी इस नुकसान की कैसे करेंगे भरपाई

ये एक खास बात है कि पायल कपाड़िया निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। 23 मई को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर हुआ। सभी ने सीट से उठकर तालियां बजाईं। इसके अलावा, फिल्म को कान्स में Palme d’Or कैटेगरी के लिए भी नॉमिनेट किया गया था, जो इस फेस्टिवल का सबसे खास अवॉर्ड होता है। यहाँ तक कि फिल्म इस अवॉर्ड को जीत नहीं पाई, लेकिन यह कान्स का दूसरा सबसे बड़ा ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड हासिल कर लिया है।

Exit mobile version