नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नसीराबाद पर लगा महिला यौन उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में रायबरेली की एक खबर सामने आई है। आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव में सफल हुए प्रत्याशियों में कई ऐसे है जिनपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। रायबरेली में नसीराबाद नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष पर एक महिला ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। मामला संगीन देख पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बाहुबलियों व आपराधिक इतिहास वालों की कमी नहीं है। कमोबेश ये हाल विधानसभा व लोकसभा ही नहीं बल्कि नगर पालिका के चुनाव में भी ऐसे लोग सामने आ रहे है। हालाकिं ऐसा ही एक मामला रायबरेली के नसीराबाद से सामने आया है। जंहा एक महिला ने नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अली पर डरा धमका कर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। मामला महिला से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि महिला ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version