Champai Soren: झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी राजनीतिक हलचल देखी जा रही है। चंपई सोरेन आज (18 अगस्त) को कोलकाता से दिल्ली पहुंचने वाले हैं। चंपई सोरेन और बीजेपी के बीच बातचीत चल रही है। जेएमएम के समीर मोहंती, लोबिन हेम्ब्रम और राम दास सोरेन तीन विधायक हैं जो चंपई के संपर्क में हैं, जिनके साथ चंपई सोरेन बीजेपी में जा सकते हैं।
शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची में पत्रकारों से बात करते हुए, Champai Soren ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कहा था कि वह वहीं हैं जहां वह थे। उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया, लेकिन रविवार सुबह वह दिल्ली पहुंच गए।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में, चंपई ने कहा था, “हम वहीं हैं जहां हम हैं। सबको बाद में बताएंगे। हमें नहीं पता कि कौन सी खबर फैल रही है। हमें नहीं पता कि वह जा रहे हैं या नहीं जा रहे हैं।” दूसरी ओर, विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन से मुलाकात की थी, क्या इस बैठक में बीजेपी में शामिल होने की कोई बात हुई थी? इसके जवाब में चंपई ने कहा था, “लोबिन से वही बातें हुईं जो सामान्य हैं। बीजेपी के बारे में कोई बात नहीं हुई।”
https://twitter.com/ians_india/status/1825022815172481049
क्या Champai Soren मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने से नाराज ?
आपको बता दें कि 31 जनवरी को जब हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तो उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और कमान Champai Soren को सौंपी गई, लेकिन जब जून में हेमंत जमानत पर बाहर आए, तो हेमंत ने फिर से सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ले ली। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन इस फैसले से खुश नहीं हैं। तभी से उनके जेएमएम छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Kolkata Stir: रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों और बीजेपी नेता पर कार्रवाई, सीबीआई की मैराथन पूछताछ जारी
बीजेपी ने Champai Soren को लेकर क्या कहा?
जेएमएम नेताओं के संपर्क में होने के मुद्दे पर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि बीजेपी के किसी नेता ने संपर्क नहीं किया है। और चंपई सोरेन एक वरिष्ठ राजनेता हैं। कोई भी उनके बारे में कोई बयान देना नहीं चाहता।




 





