Chhanbey Assembly Bypoll Results: छानबे विधानसभा उपचुनाव में भी सपा को लगा बड़ा झटका, अपना दल की उम्मीदवार रिंकू कोल ने कि जीत दर्ज

अपना दल (सोनेलाल) की उम्मीदवार रिंकी कोल ने अपने पति की सीट छानबे पर जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को कीर्ति कोल को हराया है।

उत्तर प्रदेश में छानबे और स्वार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी अपना दल स्वार और छानबे पर जीत हासिल कर ली है। दोनों ही सीटों पर सपा के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक जानकारी के छानबे सीट पर अपना दल की रिंकी कोल नमे अपनी निकटतम प्रतिद्वंदवी सपा की कीर्ति कोल को हरा दिया है। रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुई है।

जीत के बाद आई रिंकू की पहली प्रतिक्रिया

बता दें कि जीत दर्ज करने के बाद रिंकू कोल ने पत्रकारों से बात की और अपनी जीत का श्रेय पार्टी गठबंधन और जनता को दिया। रिंकू कोल ने कहा, इस जीत का श्रेय पार्टी गठबंधन और जनता को दिया। रिंकू कोल ने कहा, इस जीत का श्रेय क्षेत्र के विधायक, पार्टी गठबंधन और जनता को देना चाहूंगी, जिनका आशीर्वाद हमेशा साथ रहा, उन्होंने आखिरी समय तक मेरा साथ दिया। चुनाव के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं? इस सवाल पर रिंकू कोल ने कहा कि क्षेत्र में पानी और शिक्षा के मुद्दे पर काम करेंगे। रिंकू ने कहा, ‘मैं अपने पति के सपने को पूरा करूंगी, जो काम वह अधूरा छोड़ गए हैं उन्हें पूरा करूंगी।

.

 

Exit mobile version