Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर बैन लगाने का किया दावा, क्या बोले सीएम?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वहां क्या हो रहा.. अगर यहां की परिस्थितियों में बजरंग दल ने गड़बड़ की तो उन्हें ठीक कर दिया जाएगा।

कांग्रेस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बजरंग दल पर बैन लगाने का ऐलान किया है। इसे लेकर घोषणापत्र में वादा भी किया गया है। कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक में उनकी सरकार आने पर इस जैसे संघटनों को बैन कर दिया जाएगा। इसके बाद से सियासत माहौल गरमा गया। कर्नाटक जैसा माहौल छत्तीसगढ़ में भी बन गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की। उन्होंने कहा कि यहां भी इसे लेकर विचार किया जा सकता है।

बैन होगा बजरंग दल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वहां क्या हो रहा.. अगर यहां की परिस्थितियों में बजरंग दल ने गड़बड़ की तो उन्हें ठीक कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो यहां भी उन्हें बैन करने के बारे में विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा मोदी जी ने कर्नाटक में बोला कि हर घर में आधा लीटर दूध देंगे तो वो मध्य प्रदेश में दे रहे हैं।

बीजेपी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा.. मोदी जी बातें फेंकने में बेहद माहिर है। वो तो कबीर जी को, गुरू गोरखनाथ जी को साथ बिठा देते हैं। पीएम कहते हैं कि वह एक साथ बैठ कर चर्चा करते हैं। कोई चीज पाकिस्तान में हुई है तो वो उसे बिहार का बताने लगते है। बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है ना कि बजरंग बलि। बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी सही नहीं है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version