HMPV Virus: चीन में फिर लौटी कोरोना जैसी महामारी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अस्पतालों का ये विडियो

चीन में वायरल हो रहे अस्पतालों के वीडियो में मरीजों की भारी भीड़ और अफरा-तफरी के दृश्य सामने आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य वायरस का प्रकोप फैल चुका है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अभी इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

HMPV
HMPV Virus: चीन में पांच साल बाद फिर से कोरोना जैसी स्थिति के बनने की आशंका जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ और अफरा-तफरी का दृश्य दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) और अन्य वायरस का प्रकोप चीन के अस्पतालों और कब्रिस्तानों में फैल चुका है। यह वायरस इन्फ्लुएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे घातक रोगों से जुड़ा हुआ है। इन वायरल दावों के बीच विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति अभी अटकलों तक सीमित है, और इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

वायरल वीडियो और सोशल मीडिया पर बढ़ती दहशत

सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि चीन के अस्पतालों में इन्फ्लुएंजा ए और HMPV वायरस के संक्रमण से स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। एक पोस्ट, जो 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुकी है, में अस्पताल के गलियारों में बुजुर्ग मरीजों की भीड़ दिखाई गई है। पोस्ट के अनुसार, यह स्थिति तीन साल पहले आई कोविड-19 की याद दिलाती है। वायरस के फैलने की खबरें और अस्पतालों में अफरा-तफरी के दृश्य देखकर लोग फिर से भयभीत हो गए हैं।

क्या है ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV)?

HMPV एक वायरस है जो आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण उत्पन्न करता है, लेकिन यह गंभीर सांस के रोगों जैसे न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस का कारण भी बन सकता है। छोटे बच्चे, बुजुर्ग और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके लक्षणों में खांसी, बुखार और नाक बंद होना शामिल हैं। HMPV का फैलाव कोविड-19 की तरह खांसने या छींकने से होने वाली बूंदों के जरिए होता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीनी अधिकारियों का बयान

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और दावे लोगों में दहशत फैला रहे हैं, लेकिन WHO और चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस वायरस के प्रकोप या किसी नई महामारी की पुष्टि नहीं की है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में स्थिति केवल अटकलों और अफवाहों तक सीमित है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है, लेकिन ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

यहां पढ़ें: दिनेश विजान के प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स का बड़ा ऐलान, 2025 से 2028 तक आएंगी 8 नई हॉरर फिल्में
Exit mobile version