एक बार फिर दिखा Chris Gayle का तूफानी अंदाज 40 गेंदों में ही टीम को जीत दिलाने में रहे कामयाब

क्रिकेट के खेल में कई ऐसे खिलाड़ी (Chris Gayle) रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार परफॉरमेंस से आजतक अपने फैंस के दिलों में जगह बना रखी है।

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में कई ऐसे खिलाड़ी (Chris Gayle) रहे हैं, जिन्होंने अपने शानदार परफॉरमेंस से आजतक अपने फैंस के दिलों में जगह बना रखी है। भले ही इन खिलाड़ियों ने इस खेल से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें दोबारा से खेलता हुआ देखने की चाह रखते हैं। क्रिकेट के बढ़ते क्रेज को देखकर कई देशों में अब नई-नई लीग्स का आयोजन होने लगा है, जिसमें उन लेजेंड्स को भी खिलाया जाता है, जो अब संन्यास ले चुके हैं।

खैर फिर कभी इस बारे में विस्तार से बात करेंगे लेकिन अब आपको बताते हैं। क्रिकेट के उस महान खिलाड़ी के बारे में कुछ खास, जो भले ही संन्यास ले चुका हो लेकिन उसके खेलने का रवैया आज भी वैसा है, जैसे संन्यास लेने से पहले था। हम बात कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स की पिच पर 7 जुलाई को एक बार फिर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अपने खेल का शानदार नजारा दिखाते हुए ये बता दिया कि अभी भी उनके अंदर कितना क्रिकेट बचा हुआ है। एक बार फिर से मैदान पर क्रिस गेल की बल्लेबाजी का तूफानी अंदाज देखने को मिला।

आपको बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिस गेल WCL 2024 में वेस्टइंडीज चैंपियंस की तरफ स खेल रहे हैं। बीते रविवार यानी 7 जुलाई को इस खिलाड़ी का फिर से वही पुराना रूप देखने को मिला, जिसके लिए वो जानें जाते हैं। साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ गेल बल्ले से तबाही मचाते हुए दिखाई दिए। बर्मिंघम के मैदान पर क्रिस गेल ने 40 गेंदों में आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मुकाबले में गेल की बल्लेबाजी के आगे साउथ अफ्रीका चैंपियंस का 174 रनों का लक्ष्य भी कम पड़ता हुआ दिखाई दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम को शुरुआत अच्छी मिली। क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ ने 8.3 ओवर में 65 रनों की साझेदारी की लेकिन ठीक इसके बाद स्मिथ 22 रन बनाकर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें :- Team India के इस युवा खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

इस मुकाबले में क्रिस गेल ने अपना आक्रामक रवैया न छोड़ते हुए बल्लेबाजी जारी रखी और टीम को जीत की कगार पर ले जाते रहे। इस पारी में गेल ने 40 गेंदों में 70 रन बनाए। इस दौरान उनका स्टाइक रेट 175 का रहा। इस पारी में क्रिस गेल के बल्ले से 6 छक्के और 4 चौके निकले। इस शानदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज चैंपियंस 19.1 ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

 

Exit mobile version