IND vs AUS : भारत पर जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा, जानें शुभमन गिल ने कैसे हाथ से टपकाई ट्रॉफी

भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 265 रन चेस कर सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला एलिडेड के मैदान पर खेला गया। कंगारू टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के लिए बतौर ओवनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पिच पर उतरे। गिल ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला। वह लगातार दूसरी पर खाता नहीं खोल सके। दो विकेट जल्द गिर जानें के बाद हिटमैन और उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार पारी खेली। रोहित ने 97 गेंदों में 73 रन बनए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की लाजवाब पारी खेली। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आस्ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 265 रन चेस कर सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रोचक मुकाबला एलिडेड के मैदान पर खेला गया। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के कारण टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया। रोहित और श्रेयस अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने भी 41 गेंद में 5 चौकों की मदद से 44 रनों की उपयोगी पारी खेली। केएल राहुल 11, वाशिंगटन सुंदर 12 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के हर्षित और अर्शदीप ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। हर्षित ने तीन जबकि अर्शदीप ने दो चौके मारे। स्पिनर एडम जम्पा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 60 रन देकर चार विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड (10 ओवर में बिना विकेट के 29 रन) ने भी अच्छा उछाल हासिल करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया।

भारतीय टीम के 265 रन के स्कोर को चेस करने के लिए आस्टेलिया बल्लेबाज मैदान पर उतरे। जिसे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 46.2 ओवरों में हासिल कर लिया। भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। अब इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज गंवा दी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया की हार की मुख्स वजह उनकी फील्डिंग रही। पहले एक कैच अक्षर पटेल ने छोड़ा। फिर दूसरा आसान मौका मोहम्मद सिराज ने अपने हाथों से गवां दिया। आज के मैच में शुभमन गिल की कप्तानी भी शुभ नहीं रही। गिल ने इस मैच में गलत फैसले लिए। एक वक्त भारत मजबूत स्थिति में था। तभी गिल ने राणा को गेंद थमा दी। हर्षित ने 15 रन लुटा दिए। फिर अगला ओवर वाशिंगटन की जगह गिल ने हार्षित को दिया और यही भारत की हार की प्रमुख वजह भी बना।

अगर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात करें तो कंगारूओं की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने कप्तान मिचेल मार्श (11 रन) को पवेलियन भेजा। वहीं हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड (28 रन) को विदा किया। यहां से मैथ्यू रेनशॉ और मैथ्यू शॉर्ट ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। रेनशॉ 30 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने एलेक्स कैरी (9 रन) को सस्ते में आउट कर दिया। एलेक्स कैरी के आउट होने के बाद शॉर्ट और कूपर कोनोली के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। शॉर्ट ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। पांच विकेट गिरने के बाद मिचेल ओवेन और कूपर कोनोली ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। आखिर में यही साझेदार आस्ट्रेलिया की जीत की नायक बनी।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए। जोश फिलिप, नाथन एलिस और मैथ्यू कुह्नमैन इस मैच का हिस्सा नहीं बने। उनकी जगह क्रमशः एलेक्स कैरी, जेवियर बार्टलेट और एडम जाम्पा की एकादश में एंट्री हुई। एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मैच जीते, वहीं कंगारू टीम को 4 मुकाबलों में जीत मिली है। वैसे भारतीय टीम ने एडिलेड ओवल में कुल 15 ओडीआई मैच खेले हैं, जिसमें उसने 9 में जीता हासिल की। 5 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि एक मुकाबला टाई पर छूटा। देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 153 ओडीआई मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने 85 मैचों में जीत हासिल की। जबकि टीम इंडिया ने 58 मुकाबलों में जीत हासिल की। इसके अलावा 10 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।

Exit mobile version