लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित गांव नरहाड़ा में कपड़ा विक्रेता आदिल (25) का शव जंगल में मिला था। आरोपियों ने युवक को तीन गोलियां मारी थीं। हत्याकांड के बाद से कातिल फरार रहा है। शूटर्स ने दहशत फैलाने की नियत से कत्ल का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है। फोटो में आदिल को गोली मारने वाले युवक की पहचान उसके दोस्त जुलकमर के रूप में हुई है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधने वाली गली का रहने वाला कपड़ा विक्रेता आदिल मंगलवार से लापता था। बुधवार सुबह उसका शव नरहाड़ा से बिजली बंबा बाईपास जाने वाली सड़क से करीब 200 मीटर अंदर चकरोड किनारे नरहाड़ा के किसान उपदेश बैंसला के नलकूप पर पानी की हौद पर मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या गोली लगने के कारण हुई थी। युवक को आरोपियों ने तीन गोलियां मारी थीं। एक गोली पेट में, दूसरी सीने और तीसरी गोली सिर पर मारी थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हमजा की बाइक पर आदिल देखा गया था। उसके साथ जुलकमर भी था। पुलिस का कहना है कि दोनों ने ही आदिल की हत्या की है। दोनों पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। मृतक के भाई फाजिल ने हमजा, जुलकमर के अलावा कॉलोनी के इमरान, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज कराया है। लोहियानगर थाने की दो, सर्विलांस, स्वाट के अलावा लिसाड़ी गेट थाने की टीम को भी लगाया है। पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है।
इसबीच आदिल की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक आदिल को गोली मारता हुआ दिख रहा है। मामले पर एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि वायरल फोटो सही है। फोटो में नीचे पड़े आदिल को पिस्टल से गोली मारने वाले युवक की पहचान उसके दोस्त जुलकमर के रूप में हुई है। जुलकमर और हमजा दोनों आदिल के दोस्त हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दोस्तों ने ही आदिल की हत्या की है। खुलासे के लिए अब पांच टीम लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए हैं। मृतक के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आदिल के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। हत्यारोपियों ने उसकी पहले पिटाई की और इसके बाद सिर, सीने और पेट में गोलियां मारीं। पेट और सीने की गोली शरीर से पार निकल गई। जबकि सिर में लगी गोली पोस्टमार्टम में मिली है। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों को इस हत्या को अंजाम देते वक्त कानून का जरा भी खौफ नहीं था। हत्यारे ने इस वारदात का लाइव वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। वायरल हुए वीडियो में एक युवक नीचे पड़े आदिल को पिस्तौल से गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है।