UP Politics: विधानसभा में आगबबूला हुए योगी आदित्यनाथ, जमकर अखिलेश पर कसा तंज, कहा- ‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए, बाप का सम्मान नहीं कर पाए’

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में शनिवार को योगी आदित्यनाथ अखिलेश यादव पर जमकर गरजे। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अपराधियों के संरक्षण का आरोप लगाया है और कहा कि अतीक अहमद को सपा सरकार ने सांसद और विधायक बनाया, जिस पर उमेश पाल की हत्या का आरोप है। वहीं उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के हंगामे को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये लोग महिला राज्यपाल का सम्मान नहीं कर सकते तो आधी आबादी का सम्मान क्या करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने गेस्ट हाउस कांड और मुलायम सिंह यादव के बयान को लेकर भी सपा पर निशाना साधा।

विधानसभा में अखिलेश पर बरसे योगी आदित्यनाथ

बता दें कि जब योगी ने अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों के राज्यपाल वापस जाओं के नारे लगाने पर उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जो महिला राज्यपाल का सम्मान नहीं कर सकते, वो आधी आबादी का सम्मान करेंगे? इनके शासनकाल में ही गेस्ट हाउस कांड की घटना घटी थी। ये आचरण उस समय सामने आया था। लड़के हैं गलती कर देते हैं, ऐसे भी बयान सामने आए थे। ऐसे ही तमाम वक्तव्य सामने आए थे। ये लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, ये आशचर्यजनक स्थिति है।

‘शर्म तुम्हें करनी चाहिए, बाप का सम्मान नहीं कर पाए’योगी

आज विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने एक भाषण का जिक्र करते हुए सपा पर निशाना साधा तो अखिलेश भड़क गए, जिस जिक्र से अखिलेश भड़के वो ये था कि मुलायम सिंह यादव ने रेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात चलने पर एक सभा में कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है तो क्या उसके लिए फांसी में चढ़ा दोगे। इस बयान को लेकर पहले भी खूब बवाल मचा था और मुलायम विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए थे। योगी ने इसी भाषण का जिक्र किया जिसके बाद उन्होंने बीच में टोकते हुए पूछा कि चिन्मयानंद किसके गुरू हैं। शर्म आनी चाहिए। वहीं अखिलेश के बीच में टोकने से मुख्यमंत्री तीलमीला उठें। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि शर्म तो तुम्हें करनी चाहिए, जो अपने बाप का सम्मान नहीं कर पाए। योगी ने कहा कि अभिभाषण की चर्चा करते हैं तो कोई भी प्रमुख सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करता है और भावी उपलब्धियों की भी चर्चा कराता है।

वहीं यह पूरे देश के अंदर होता है। संसदीय परंपराए यहीं हैं। संसद के समवेत सत्र को राष्ट्रपति संबोधित करती हैं तो सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का चित्रण करती हैं। कौन सा ऐसा दल है जिसको सत्ता में अवसर नहीं मिला। आज आपके कारनामों से जनता आपको दोषी ठहरा रही है, तो अपने कारनामों को दोषी ठहराइए। जनता को नहीं।उन्होंने कहा कि आश्चर्य हुआ कि यूपी जिन-जिन बातों में नंबर एक है, उन उपलब्धियों के बारे में हर प्रदेश वासी को गौरव होना चाहिए। चाहे सत्ता हो या विपक्ष। हम सबको इस पर गौरव होना चाहिए। लेकिन हम ये कहें कि साहब गलत है, यूपी 50वें स्थान पर है, तो 50 तो राज्य भी नहीं होते। उन्हें यह दिखाने में कि यूपी पिछड़ा है, बीमारू है, गर्व की अनुभूति होती है। जब इनके पास अवसर था, तब नहीं कर पाए। योगी सरकार योजनाओं का लाभ दे रही है तो उनको बुरा लगता है।

Exit mobile version