Run for unity News Uttar Pradesh: लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ की शुरुआत की। कार्यक्रम से पहले उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके सिद्धांतों को अपने आचरण में लाएं।
सरदार पटेल – एकता के प्रतीक
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, त्याग और समर्पण हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से देश में उन महान विभूतियों को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई, जिन्होंने भारत को एक सूत्र में जोड़ा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देशभर में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित हो रही है, जिससे युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “जिसे हम पूजते हैं, वैसा बनने की कोशिश भी करें।” एकता और अखंडता के मूल्यों को सिर्फ बातों में नहीं, बल्कि व्यवहार में अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
अखंड भारत के निर्माता
योगी ने कहा कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद ब्रिटिश साजिशों को नाकाम करते हुए 563 रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया और अखंड भारत की नींव रखी। जब हैदराबाद और जूनागढ़ ने भारत में शामिल होने से इनकार किया, तब पटेल जी ने पहले संवाद का रास्ता अपनाया, लेकिन जब देश की एकता पर संकट आया, तब उन्होंने कठोर कदम उठाकर भारत को एकजुट किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वही सपना साकार किया, जो सरदार पटेल ने देखा था। यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
उत्सव और संकल्प का अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का समूह 12 नवंबर को केवड़िया (गुजरात) जाएगा, जहां राज्यपाल के नेतृत्व में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अवसर ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अभियान’ को और मज़बूती देने का है।
75 जिलों में गूंजी एकता की भावना
योगी ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित की गई, जिसमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि जातिवाद, परिवारवाद और भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की तरह हमें भी हर उस ताकत का विरोध करना चाहिए जो भारत की एकता को कमजोर करने की कोशिश करती है।
सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स (Twitter) पर भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन। उनके प्रयास हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण की दिशा में हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।”
