गर्मी, चर्बी के बाद यूपी की राजनीति में आया कंप्रेशर, अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज

आगरा: यूपी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आज शुक्रवार को आगरा में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें जयंत चौधरी ने सीएम योगी के ‘गर्मी निकल जाएगी’ वाले बयान पर फिर पलटवार किया।अखिलेश यादव ने भी इसपर सीएम को घेरा और पूछा कि क्या वह कंप्रेशर हैं जो गर्मी निकाल देंगे? जयंत चौधरी ने कहा कि आप हमारी गर्मी निकालने की बात करते हो, आप हमारा तो कुछ कर नहीं सकते, लेकिन उन नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे जो नौकरी मांग रहे हैं। आलू के जो किसान जिनका आलू हर बार फेंकना पड़ता है, उनकी गर्मी कैसे निकालोगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे अखिलेश यादव ने अपनी पुरानी बातें दोहराईं। उन्होंने कहा कि बजट 2022 को अमृत बजट कहा जा रहा है तो क्या पुराने बजट जहर थे? आगे सीएम योगी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि जो मुख्यमंत्री सदन में कह दे ठोक दो, जो सदन में गलत भाषा का इस्तेमाल करे। वे मुख्यमंत्री आज कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे। क्या हमारे मुख्यमंत्री कंप्रेशर हैं जो गर्मी निकाल देंगे? अखिलेश ने आगे तंज कसते हुए कहा कि योगी अपने लिए कह रहे थे कि उनकी गर्मी निकाल दी जाए, जिससे वह उत्तराखंड वापस चले जाएं। अखिलेश बोले कि इस बार गोरखपुर की जनता योगी को वापस उत्तराखंड भेज देगी।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि आगरा मेल-जोल का शहर है। यहां लोग इसको ध्यान में रखकर व्यापार करते हैं। आगरा के लोग बांटने की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ताजनगरी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी व चौधरी चरण सिंह जी की कर्मस्थली रहा है और भाजपा के लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी द्वारा दिये गए संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

कोरोना काल का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोविड के समय डॉक्टर रेमडेसीविर इंजेक्शन के लिए अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ा रहे थे। सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया था। जिस समय लोगों को ऑक्सीजन की ज़रूरत थी सरकार लोगों को ऑक्सीजन नहीं दे पायी।

Exit mobile version