हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र जी अस्वस्थ चल रहे थे और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
धर्मेंद्र जी के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड और देशभर के प्रशंसक शोक में डूब गए हैं। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अस्पताल में मौजूद थे। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “पापा अब हमारे बीच नहीं रहे। वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। उनके आशीर्वाद से हमें आगे बढ़ने की शक्ति मिलेगी।”
1960 के दशक में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने अपने सशक्त अभिनय, व्यक्तित्व और रोमांटिक छवि से दर्शकों का दिल जीत लिया था। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘धरम वीर’, ‘प्रतिज्ञा’ जैसी दर्जनों सुपरहिट फिल्मों से वे सिनेमा के इतिहास में अमर हो गए। उन्हें “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” के नाम से भी जाना जाता था।
धर्मेंद्र जी का अंतिम संस्कार कल मुंबई में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में किया जाएगा। उनके निधन से न सिर्फ फिल्म जगत बल्कि पूरी पीढ़ी ने एक सच्चे कलाकार, एक विनम्र इंसान और करोड़ों दिलों के प्रिय सितारे को खो दिया है।








