IND vs PAK अंडर-19 फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के हीरो समीर मिन्हास हिन्दू राजपूत या……बने चर्चा का केंद्र

एशिया कप अंडर-19 फाइनल में समीर मिन्हास की 171 रनों की शानदार पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया। सोशल मीडिया पर उनके नाम, पारी और समुदाय को लेकर खूब चर्चा हुई।

Asia Cup Final Under 19 IND vs PAK: एशिया कप अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे, लेकिन यह मैच पूरी तरह पाकिस्तान के नाम रहा। फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने मैच की दिशा और दशा दोनों बदल दीं। समीर ने 113 गेंदों में ताबड़तोड़ 171 रन बनाकर पाकिस्तान को 347 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।
समीर मिन्हास ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। उन्होंने सिर्फ 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 लंबे छक्के निकले। शतक पूरा करने के बाद समीर का मैदान पर सिर झुकाकर बैठना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

भारत की पारी रही कमजोर

347 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जैसे चर्चित खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। विकेट लगातार गिरते रहे और पूरी भारतीय टीम महज 156 रनों पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीत लिया।

सोशल मीडिया पर क्यों छाए समीर मिन्हास

मैच के बाद मैदान से ज्यादा चर्चा सोशल मीडिया पर देखने को मिली। इंटरनेट यूजर्स समीर मिन्हास के नाम को लेकर उनके धर्म और समुदाय के बारे में जानने में जुट गए। गूगल सर्च और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समीर मिन्हास का नाम ट्रेंड करने लगा।

कौन हैं समीर मिन्हास

समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर 1986 को मुल्तान में हुआ। वह दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं और साथ ही लेगब्रेक और गुगली गेंदबाजी भी करते हैं। उनके भाई अराफात मिन्हास भी एक जाने-माने स्पिन गेंदबाज हैं। अंडर-19 एशिया कप में समीर ने पांच मैचों में कुल 484 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मिन्हास समुदाय का संक्षिप्त इतिहास

मिन्हास राजपूत समुदाय का संबंध डोगरा वंश से माना जाता है। इन्हें मिन्हास, मनहास या मिन्हास नाम से भी जाना जाता है। इतिहास के अनुसार, यह सूर्यवंशी राजपूत समुदाय है। भारत में यह समुदाय जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पाया जाता है। वहीं पाकिस्तान के पंजाब और पीओके क्षेत्र में मुस्लिम मिन्हास राजपूत रहते हैं। आजादी के बाद कई परिवार भारत के अन्य राज्यों में भी बस गए।

समीर मिन्हास का क्रिकेट करियर

समीर मिन्हास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुस्लिम राजपूत परिवार से आते हैं। उनके पिता काशिफ मिन्हास खुद अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। समीर अपने पिता और एबी डी विलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने 9 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट से शुरुआत की और बाद में पाकिस्तान की अंडर-13 और अंडर-16 टीमों का हिस्सा बने। नेशनल अंडर-19 चैंपियनशिप 2021/22 में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

Exit mobile version