Champions Trophy 2025 Live Update : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, यहां देख सकेंगे फ्री में लाइव…

चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी। पाकिस्तान का लक्ष्य हाल ही में समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब चुकता करना होगा।

Champions Trophy 2025 Live Update

Champions Trophy 2025 Live Update :आठ साल बाद वापस आई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में मेज़बान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है, यानी न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

Champions Trophy 2025 Live Update

(4:12 PM) विल यंग का अर्ध शतक

न्यूजीलैंड के लिए उनके सलामी बल्लेबाज विल यंग ने अर्धशतक बनाया। टॉम लैथम उनका साथ दे रहे हैं।

(4:10 PM) न्यूजीलैंड का गिरा तीसरा विकेट

न्यूजीलैंड की टीम को 73 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। डेरिल मिचेल 10 रन बनाकर आउट हुए और हारिस रऊफ के हाथों शिकार बने।

(3:40 PM) 12 ओनर के बाद स्कोर

12 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विल यंग 37 रन और डेरिल मिचेल 5 रन पर खेल रहे हैं।

(1:20 PM) पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है, जिसका मतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

(1:14 PM) पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम/सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, तैय्यब राइट, खुशदिल शाह, रॉयलन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।

(1:13 PM) न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन 

विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ/जैकब डफी, विल ओ’रुरके।

(1:05 PM) कहां देख सकते हैं लाइव ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके साथ ही जियोहॉटस्टार पर भी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

(12:59 PM) कितने बजे शुरु होगा मैच ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। वहीं, मुकाबले का टॉस भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा।

Exit mobile version