CT की क्लोजिंग सेरेमनी पर मचा बवाल, मौजूद नहीं थे PCB ऑफिशियल ICC ने चुप्पी तोड़ बताई वजह…

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। इसके बाद जब टीम इंडिया को ट्रॉफी दी गई, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई प्रतिनिधि मंच पर नहीं दिखा।

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 : भारत ने 9 मार्च को फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 12 साल बाद खिताब पर कब्जा किया। इसके बाद BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद कोट और मैच ऑफिशियल्स को मेडल प्रदान किए। वहीं, ICC अध्यक्ष जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी। इस दौरान मंच पर पाकिस्तान की ओर कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। बस यहीं से विवाद पैदा हो गया।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन PCB का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद मंच पर मौजूद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था। उनकी यह समझ में नहीं आया कि PCB से कोई वहां क्यों नहीं था।

ICC ने बयान में क्या कहा ?

 इस मामले में अब ICC के प्रवक्ता की ओर से बड़ा बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC कहा कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी उपलब्ध नहीं थे। वह दुबई में ही नहीं थे। नियम के मुताबिक, ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के लिए केवल पदाधिकारियों को ही बुलाया जा सकता है, इसलिए PCB की ओर से कोई भी ऑफिशियल इसके लिए उपलब्ध नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था और पाकिस्तान की ओर से कोई ऑफिशियल या प्रतिनिधि वहां मौजूद होना चाहिए था।

PCB अध्यक्ष नहीं जा सके दुबई

वहीं जानकारी के मुताबिक, फाइनल के बाद पीसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी दुबई नहीं जा सके क्योंकि बतौर गृहमंत्री उनकी कुछ मसरूफियत थी लेकिन पीसीबी के CEO को फाइनल और अवॉर्ड सेरेमनी में पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने भेजा गया था।

यह भी पढ़ें : योगी के ‘सिघंम’ ने गर्माया महौल, भाजपाई भी हो गए पहलवान के जबरा फैन

उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने मेडल और ट्रॉफी भारतीय खिलाड़ियों को दिये।  गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान था, लेकिन भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। यहां तक कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी दुबई में खेला गया। फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला गया।

Exit mobile version