World Cup: 5 अक्टूबर से खेला जाएगा क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, जानिए वर्ल्ड कप का शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम PHOTO

नई दिल्ली। 5 अक्टूबर से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में भारतीय क्रिकेट टीम कुल 9 मुकाबले खेलेगी. टीम इंडिया को अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई के मैदान पर करनी है. पहले मैच में रोहित सेना को कंगारुओं का सामना करना है. वहीं अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 14 अक्टूबर के मैच खेलना है.

भारत के वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल संभावना

भारतीय क्रिकेट के लिए आज 2023 बहुत ही खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि एशिया कप जीतकर भारत 5 साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है और इसी साल इस खेल का महाकुंभ कहे जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. टीम इंडिया 1983 और 2011 में पहले ही इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी है और इस साल भी भारत के जीतने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 

बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे श्रृखंला का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. गौरतलब है कि दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को सौराष्ट्र में खेला जाएगा. शुरुआत दो मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. तीसरे मैच में ये सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण को लेकर दूर करें अपना कन्फ्यूजन, नहीं आगे की राह होगी आसान, कैसे पार पाएगी मोदी सरकार

टूर्नामेंट में खेले जाने वाले भारत के लीग मैच

IND vs AUS, 8 अक्टूबर , चेन्नई
IND vs AFG , 11 अक्टूबर , दिल्ली
IND vs PAK, 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
IND vs BAN, 19 अक्टूबर, पुणे
IND vs NEZ, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
IND vs ENG, 29 अक्टूबर, लखनऊ
IND vs SRI, 2 नवंबर , मुंबई
IND vs SA, 5 नवंबर, कोलकाता
IND vs NED, 12 नवंबर, बेंगलुरु

Exit mobile version