MS Dhoni : रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जोरदार मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने 230 रन बनाए, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में शानदार 57 रन की पारी खेली। जवाब में गुजरात की टीम पूरी तरह कमजोर नजर आई और सिर्फ 147 रन पर सभी विकेट गंवा बैठे।
मैच के दौरान एक फैन ने सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके के झंडे लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। धोनी के फैंस को ऐसा लग रहा था कि यह शायद उनके आइकॉन खिलाड़ी को आखिरी बार मैदान पर देखने का मौका है, इसलिए स्टेडियम पीले रंग से गुलजार था और अधिकतर दर्शक सीएसके की जर्सी में मौजूद थे।
दावे ने कई लोगों को किया हैरान
हालांकि, इस दावे पर कई लोग हैरान हुए और कुछ ने स्टेडियम की फोटो भी शेयर की, जिनमें फैंस को सीएसके के झंडे लहराते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य फैन ने लिखा, “अगर घरेलू टीम के झंडे से ज्यादा सीएसके के झंडे उनके ही मैदान पर दिखें तो क्या गलत है? पूरे स्टेडियम में पीला रंग था, मानो कोई होम ग्राउंड ही हो।” उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम का भी जिक्र किया, जहां उन्हें सीटी लेकर प्रवेश नहीं मिला था। आईपीएल 2025 के फाइनल समेत क्वालिफायर 2 मुकाबला भी इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन प्रदर्शन बेहद खराब रहा, टीम ने 14 में से 10 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे जगह बनाई।
https://twitter.com/CricSuperFan/status/1926556636929245646
यह भी पढ़ें : अब ठगी पर लगेगा ब्रेक! एक कॉल में दर्ज होगी e-Zero FIR, सरकार का बड़ा फैसला…
मैच के बाद धोनी ने रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर कहा, “मेरे पास फैसला करने के लिए अभी चार-पांच महीने का समय है, इसलिए मैं जल्दबाजी नहीं करूंगा। अपनी फिटनेस बनाए रखना बहुत जरूरी है।”अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास ले लें तो शायद 22-23 साल की उम्र में ही कई खिलाड़ी विदा हो जाएं। मैं रांची लौटूंगा, बाइक राइडिंग का आनंद लूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं संन्यास ले रहा हूं और न ही कि वापस आ रहा हूं। अभी सोचने का वक्त है, फिर फैसला लूंगा।”