World Cup के लिए हरभजन सिंह की भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का बताया नाम

harbhajan singh PHOTO

नई दिल्ली। क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप आयोजन 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होने वाला है. इस बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप के टॉप-4 टीमों का नाम बताया है, खास बात ये है कि इस टीम में उन्होंने पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है.

वर्ल्ड कप की ये 4 टीमें होंगी फाइनलिस्ट

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पीनर हरभजन सिंह ने कहा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि पाक एक औसत टीम है और टी-20 में अच्छा क्रिकेट खेलती है. इसलिए विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनलिस्ट होंगी.

तीन मैचों की भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, इसका पहला मैच 22 सितबंर को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में और आखिरी मुकाबला 27 सितबंर को सौराष्ट्र में होगा.

ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण को लेकर दूर करें अपना कन्फ्यूजन, नहीं आगे की राह होगी आसान, कैसे पार पाएगी मोदी सरकार

पाक के खिलाफ भारत का शानदार रिकॉर्ड

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों का रिकॉर्ड देखें तो इसमें टीम इंडिया काफी बढ़त बनाई हुई है. इस टूर्नामेंट में कुल 7 बार इन टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें से सातों बार टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. ऐसे में रोहित सेना ये रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी.

 

Exit mobile version