Hardik Pandya Gesture:भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें T20I मुकाबले में अपनी जोरदार बल्लेबाजी से माहौल बना दिया। लेकिन इस मैच में सिर्फ उनके छक्के और रन ही चर्चा में नहीं रहे, बल्कि मैदान पर दिखाया गया उनका एक मानवीय व्यवहार भी फैंस के दिल को छू गया।
मैच के दौरान हार्दिक के लगाए गए एक तेज छक्के से डगआउट के पास खड़े एक कैमरामैन को गेंद जा लगी। गेंद लगते ही कैमरामैन को दर्द हुआ और वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मैच खत्म होते ही हार्दिक सीधे उस कैमरामैन के पास पहुंचे। उन्होंने पहले उसका हालचाल पूछा, फिर उसे गले लगाकर ढांढस बंधाया। इतना ही नहीं, हार्दिक ने खुद उसके बाएं कंधे पर आइस पैक भी लगाया, जहां गेंद लगी थी। यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग हार्दिक की जमकर तारीफ करने लगे।
रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी से बदला मैच का रुख
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या का बल्ला पूरी तरह गरजा। जब भारत 13वें ओवर में 115 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था, तब हार्दिक क्रीज पर उतरे। आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने साफ कर दिया कि वे किस इरादे से आए हैं। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से T20I में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। हार्दिक ने कुल 25 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी पारी में पांच लंबे छक्के शामिल थे। इस तेज और आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने 231 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जो मैच में निर्णायक साबित हुआ।
गेंदबाजी में भी दिखाई चमकहार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया। ब्रेविस तेजी से रन बना रहे थे और भारत पर दबाव बढ़ा रहे थे, लेकिन हार्दिक ने उनका विकेट लेकर मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। भारत ने यह मुकाबला आखिरकार 30 रनों से जीत लिया और सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। हार्दिक को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
T20 वर्ल्ड कप 2026 में मजबूत दावेदारी
इस जीत के बाद अब सबकी नजरें T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम पर टिकी हैं। चयन समिति की बैठक 20 दिसंबर को मुंबई में होनी है। हार्दिक पंड्या ने अपने मौजूदा फॉर्म और मैदान पर दिखाए गए नेतृत्व से यह साबित कर दिया है कि वे टीम के अहम खिलाड़ी हैं। साथ ही कैमरामैन के प्रति उनका व्यवहार यह दिखाता है कि वे सिर्फ बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अच्छे इंसान भी हैं।










