IND vs ENG 2025: भारतीय बल्लेबाजों को मिली राहत, इंग्लैंड का ये खिलाड़ी हुआ टेस्ट से बाहर !

IND vs ENG 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो जाएगा. इंग्लैड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें दो बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं है.

IND vs ENG 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो जाएगा. इंग्लैड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें दो बड़े नाम टीम का हिस्सा नहीं है.

फैंस के दिलों से आईपीएल का बुखार उतर चुका है और अब सभी क्रिकेट फैंस की नजरें इंग्लैंड में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर है. जो कि 20 जून से हेडिंग्ले के ग्राउंड (IND vs ENG 2025) शुरु होगी. इस सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था. अब इंग्लैंड ने भी गुरूवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन हैरान करने वाली बात ये सामने आई है कि इंग्लैंड के दो बड़े खिलाड़ी पहले टेस्ट की टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये खिलाड़ी गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर हैं. जिन्हें पहले टेस्ट में जगह नहीं मिली हैं.

जोफ्रा और एटकिंसन बाहर, ओवर्टन की वापसी

जोफ्रा आर्चर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जबकि गस एटकिंसन को हाल ही में चोट लगी थी. दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही थी और उम्मीद की जा रही थी कि वे पहले टेस्ट तक तैयार हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नतीजन, गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज जेमी ओवर्टन को टीम में शामिल किया गया है. ( IND vs ENG ) ओवर्टन की वापसी टीम को संतुलन देने की कोशिश का हिस्सा मानी जा रही है.

IND vs ENG Test Series

भारतीय बल्लेबाजों को मिल सकती है राहत !

जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन की गैरमौजूदगी भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए राहत की खबर मानी जा सकती है. आर्चर अपनी रफ्तार और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे, वहीं एटकिंसन की स्विंग गेंदबाज़ी खासकर शुरुआती ओवरों में खतरनाक साबित हो सकती थी. हालांकि, दोनों खिलाड़ी सीरीज के अगले मैचों में वापसी कर सकते हैं,( IND vs ENG ) जिससे टीम इंडिया को फिर से सावधान रहने की जरूरत होगी.

( IND vs ENG )  टेस्ट सीरीज का शेड्यूल  

20-24 जून 2025 – पहला टेस्ट, हेडिंग्ले

2-6 जुलाई 2025 – दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन

10-14 जुलाई 2025 – तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स

23-27 जुलाई 2025 – चौथा टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड

31 जुलाई-4 अगस्त 2025 – पांचवां टेस्ट, किआ ओवल

यह भी पढ़े : Axar Patel Retirement: मेरा और क्रिकेट का सफर यहीं तक…संन्यास पर क्या बोले अक्षर पटेल ?

Exit mobile version