IND vs AUS 3rd Test Live Score : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में हो चुकी है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जहां भारत ने इस सीरीज के पहले मैच को जीता था, वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इस स्थिति में, तीसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। रोहित शर्मा ने गाबा टेस्ट में टॉस जीतने के बाद एक ऐसा निर्णय लिया, जो भारतीय क्रिकेट में पिछले 10 सालों में पहली बार देखा गया है।
IND vs AUS 3rd Test Live Score
(11:59 AM) फैंस हुए निराश
(11:54 AM) पहले दिन की हुई बर्बादी
पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। इस दिन केवल 13.2 ओवर ही खेले जा सके। इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल फिर से शुरू करने लायक स्थिति नहीं बन पाई, जिससे अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का निर्णय लिया। अब कल खेल होगा और हर दिन 90 ओवर के बजाय 98 ओवर फेंके जाएंगे।
(10:46 AM) होने जा रहा टी टाइम
दूसरे सत्र का समापन होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अंपायर जल्द ही टी ब्रेक का ऐलान कर सकते हैं, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि दूसरा सत्र बिना किसी खेल के समाप्त हो गया है।
(10:30 AM) बारिश अभी भी जारी
ब्रिस्बेन में बारिश अभी भी जारी है और रुकी नहीं है। फैंस को निराशा तो हुई है, लेकिन फिर भी वे स्टेडियम में मौजूद हैं और बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं।
(10:20 AM) आज का खेल बना मुश्किल
ब्रिस्बेन में करीब दो घंटे से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके कारण गाबा का मैदान तालाब में बदल चुका है। ऐसे में अब आज खेल होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। अब तक केवल 13.2 ओवर का खेल हो पाया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए हैं। इस समय उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बनाकर नाबाद हैं।
यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, जमानत के बाद ने दिया अपना पहला बयान