IND vs AUS Test Day 1 Live Score : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 104 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार, टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त हासिल हुई है। गेंदबाजी में भारत के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा ने भी 3 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 26 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाए।
इससे पहले, टीम इंडिया ने नीतिश रेड्डी और ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर 150 रन बोर्ड पर लगाए थे। अब भारत की टीम दूसरी पारी में अपनी बढ़त को और बढ़ाने की कोशिश करेगी।
IND vs AUS Series Day 1 Live Score
टीम इंडिया को मिली 218 रनों की बढ़त
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 रन और केएल राहुल 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है।
भारतीय टीम ने बनाया 171 का स्कोर
जायसवाल की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पहले विकेट की तलाश में हैं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है। इस दौरान जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर दूसरी पारी में 126 रनों तक पहुंचाया। इसके साथ ही टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की 126 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 1948 में वीनू मांकड़ और चंदू सरवटे की जोड़ी ने बनाया था। तब इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की थी।
दूसरी पारी में भारत का स्कोर पहुंचा 84 पार
भारत का स्कोर पहुंचा 75
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50 के पार
दूसरी पारी में भारत का स्कोर 27 पहुंचा
भारत को मिली 46 रनों की अच्छी बढ़त
कप्तान जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पारी में केवल 104 रन पर ढेर कर दिया। इस प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया को 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली है। भारत की तरफ से बुमराह ने 5 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 26 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जबकि एलेक्स कैरी ने 21 रनों की पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बड़े स्कोर तक पहुंचने का कोई मौका नहीं दिया, और अब दूसरी पारी में अपनी बढ़त को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।
100 से ज़्यादा गैंदों पर टिके मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी विकेट की लड़ाई लड़ाई लड़ी। जिनमें उन्होंने103 गेंदों का सामना किया। और उनके खाते में 26 आए। इस पारी में स्टार्क का ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सर्वोच्च स्कोरर रहा है। उनके साथ जोश हेजलवुड भी क्रीज पर मौजूद रहे और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की पूरे जोश के साथ कोशिश की।
104 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम
हर्षित राणा ने बाउंसर गेंद पर मिचेल स्टार्क को फंसाया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 104 रनों पर सिमट गई। वहीं, स्टार्क ने 26 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए। हर्षित राणा की यह शानदार गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त से पीछे कर दिया।