IND Vs ENG: पहले टेस्ट में हार के बाद Gautam Gambhir का फूटा गुस्सा, बाहर हुआ ये खिलाड़ी !

IND Vs ENG: भारत को लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता बन गई है. लीड्स में इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी नहीं रही.

IND Vs ENG

IND Vs ENG: भारत को लीड्स टेस्ट में (IND Vs ENG) पांच विकेट से हार, गेंदबाजी बनी सबसे बड़ी चिंता. लीड्स में इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रही. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह WTC चक्र की पहली हार भी बन गई है. लीड्स के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए, लेकिन गेंदबाज 371 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे.

इस हार के साथ ही टीम इंडिया की गेंदबाजी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. जहां जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके, वहीं दूसरी पारी में वे पूरी तरह से फ्लॉप रहे और एक भी विकेट नहीं निकाल सके. इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

हेट कोच गंभीर ने क्या कहा ?

मैच के बाद (IND Vs ENG) हेड कोच गौतम गंभीर ने बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि यह पहले से तय था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे. (IND Vs ENG) गंभीर ने कहा, “हम जसप्रीत बुमराह पर अत्यधिक दबाव नहीं डालना चाहते. उनका कार्यभार पहले से निर्धारित है और हम स्कोरलाइन देखकर इसमें बदलाव नहीं करेंगे।”

कप्तान शुभमन गिल ने भी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इसी तरह का बयान दिया. उन्होंने कहा कि बुमराह का खेलना हर मैच की परिस्थितियों के आधार पर तय होगा. दूसरे टेस्ट के लिए फैसला वहां की पिच और मौसम को देखते हुए लिया जाएगा. अगला मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. (IND Vs ENG)

टेस्ट में हार की वजह ?

इस टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी मजबूत दिखी, लेकिन गेंदबाजी का कमजोर प्रदर्शन हार की मुख्य वजह बन गया. पहली पारी में जहां बुमराह ने प्रभावशाली गेंदबाजी की, वहीं दूसरी पारी में उन्हें सफलता नहीं मिली. कैच ड्रॉप और खराब फील्डिंग ने भी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. टीम मैनेजमेंट के लिए यह हार एक बड़ा सबक है कि केवल बल्लेबाजी से मैच नहीं जीते जा सकते. (IND Vs ENG) आगे के मैचों में गेंदबाजी संयोजन पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है, तभी भारत WTC में मजबूती से वापसी कर पाएगा.

Exit mobile version