IND vs NZD: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 113 रनों से हार मिली। इस हार ने न सिर्फ टीम की प्रतिष्ठा को झटका दिया, बल्कि घरेलू मैदान पर लगातार 18 सीरीज तक चले जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को हार की मुख्य वजह बताया और टीम की सामूहिक विफलता पर गहरी चिंता जाहिर की।
पहले मैच से लेकर दूसरे मैच तक प्रदर्शन
इस सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद (IND vs NZD) दूसरे मैच में स्पिन फ्रेंडली पिच तैयार की गई थी। हालांकि, भारतीय टीम इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रही, और मुकाबला महज तीन दिनों में ही खत्म हो गया। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की असफलता पर बात करते हुए कहा कि बल्लेबाज इस मैच में अपनी गलतियों से पूरी तरह वाकिफ हैं और उनकी लगातार विकेट गिरने की वजह से मैच का संतुलन पूरी तरह हाथ से फिसल गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हार का कारण दबाव में नाकाम रहना था, जहां भारतीय बल्लेबाज चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना नहीं कर सके।
रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण
रोहित शर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस मुकाबले की पिच खराब नहीं थी; बल्कि टीम की (IND vs NZD) बल्लेबाजी में कमी थी। उन्होंने टीम के पहले पारी में न्यूजीलैंड के स्कोर तक पहुंचने में नाकामी को हार की मुख्य वजह बताया। रोहित ने कहा, “हमने दबाव का सामना करने में विफल रहे, और इसी का फायदा न्यूजीलैंड ने उठाया।” उन्होंने यह भी माना कि भारतीय बल्लेबाजों को गलतियों का एहसास हो गया है और वे इस तरह की गलतियों को भविष्य में दोहराने से बचना चाहेंगे।
सामूहिक असफलता की बात
रोहित शर्मा ने हालांकि बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि (IND vs NZD) यह हार सिर्फ बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि पूरे टीम की सामूहिक असफलता के कारण आई है। उन्होंने कहा, “जब हम जीतते हैं तो हर कोई इसका श्रेय लेता है, इसलिए हार का भी हर सदस्य को जिम्मेदार मानना चाहिए।” रोहित ने आगे कहा कि भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन हमेशा से मजबूत रहा है, और इसलिए इस हार को सुधारने के लिए उन्हें अपनी पूरी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इस हार से सीखकर टीम मजबूत होकर वापसी करेगी।
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live Update: पुणे टेस्ट में भारत की करारी हार, सेंटनर ने टीम इंडिया को किया ढ़ेर
बल्लेबाजों का बल्ला रहा फ्लॉप
दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए, जिसके जवाब (IND vs NZD) में भारतीय टीम मात्र 156 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 255 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट दिया। लेकिन भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और टीम 245 रन ही बना सकी, जिससे टीम इंडिया को 113 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार से घरेलू सीरीज में भारतीय टीम के दबदबे का सिलसिला टूट गया और टीम को कई सवालों का सामना करना पड़ा है।
सीरीज में वापसी की उम्मीद
अब तक खेले गए दोनों मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन तीसरे मैच में टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी। रोहित शर्मा ने भरोसा जताया कि पूरी टीम इस हार से सबक लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम को इस हार से प्रेरणा लेकर अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरूरत है ताकि आने वाले मुकाबलों में फिर से जीत का सिलसिला कायम किया जा सके।