नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम की नेतृत्व 11 महीनों बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई है. श्रृखंला के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से जीत लिया है.
आयरलैंड ने बनाए 139 रन
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और आयरलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. आयरलैंड ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाई. बारिश होने की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका और अंपायरों द्वारा भारत को डकवर्थ लईस नियम से विजेता घोषित कर दिया गया है. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह को मैच ऑफ द मैच चुना गया, इन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर किए और 24 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए.
11 महीने बाद बुमराह की वापसी
बता दें कि करीब 11 महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बुमराह ने वापसी की है. जसप्रीत को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान नियुक्त किया गया. बता दें कि बुमराह को जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के दौरान पीठ की समस्या हुई. इसके कारण इन्होंने तीसरे वनडे में हिस्सा नहीं लिया. बुमराह की परेशानी की गंभीरता इसी से समझा जा सकता है कि अगले महिने होने वाले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी एशिया कप में इन्होंने भाग नहीं लिया.
जसप्रीत का क्रिकेट करियर
अगर जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर की बात करें तो ये टीम इंडिया के गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करते हैं. जसप्रीत के नाम 30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट दर्ज है, 72 वनडे मैचों में इन्होंने 121 विकेट चटकाए हैं, वहीं 61 टी-20 मैच में बुमराह ने कुल 72 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इस तरह अंतर्राष्ट्रीय मैच में बुमराह के नाम कुल 311 विकेट दर्ज है.