नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया है. एशियन्स गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया और इतिहास रचते हुए भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड को अपने नाम कर लिया है.
बेहतर रनरेट के कारण भारत बना विजेता
25 सितबंर को भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर गोल्ड अपने नाम किया था. वहीं अब पुरुष टीम भी इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक को जीतने में कामयाब हो गई है. अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित था, जिसमें बेहतर रनरेट के हिसाब से टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया.
महिला क्रिकेट पहले ही जीत चुकी हैं गोल्ड
बता दें कि महिला क्रिकेट टीम ने एशियन्स गेम्स में गोल्ड मेडल को पहले ही अपने नाम कर चुकी है, अब पुरुषों की बारी थी. पुरुष क्रिकेट टीम की फाइनल में अफगानिस्तान से भिड़ंत थी. भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
भारतीय क्रिकेट के लिए ये साल बहुत ही खास
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के लिए ये साल बहुत ही खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की मुख्य टीम एशिया कप का फाइनल जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बड़े मुकाबले में रोहित सेना ने श्रीलंका को जिस बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद वुमेंस टीम ने एशियन्स गेम्स में गोल्ड जीता और अब पुरुष टीम ने भी जीत दर्ज कर ली है.