IPL 2025 : आज से आईपीएल का धमाकेदार आगाज, RCB से होगी KKR की भिड़ंत…कौन किसपे पड़ेगा भारी ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आयोजन आज (22 मार्च) से शुरू हो रहा है। पहला मैच पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।

IPL 2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 का उद्घाटन आज से होने जा रहा है, जिसमें पहला मुकाबला रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी और अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा। इस मैच में यदि विराट कोहली 38 रन और बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में केकेआर के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।

दोनों टीमों में  दिखेंगे नए कप्तान 

इस बार आईपीएल में आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान में उतरने जा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के पास होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) स्क्वॉड

क्या है मैच शुरु होने की टाइमिंग ?

केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले, यानी शाम 7 बजे किया जाएगा। आईपीएल के लीग चरण में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है, जिसका मतलब है कि अगर मैच में कोई देरी होती है, तो पांच ओवर प्रति पारी का खेल रात 12 बजे तक पूरा करना आवश्यक होगा। अगर मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सोने और चांदी के दामों में गिरावट, जानिए देश के 10 बड़े शहरों में आज के गोल्ड रेट…

इस मैच के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में मैदान में उतरेगी। मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित की जाएगी। हालांकि, यदि मैच से कुछ घंटे पहले बारिश होती है, तो इस कार्यक्रम पर भी असर पड़ सकता है।

17 साल बाद हो रहा दोनों टीमों का सामना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का पहला मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने जा रहा है। यह मुकाबला 17 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच हो रहा है। इससे पहले, 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के उद्घाटन मैच में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश में कोलकाता ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है।

आईपीएल 2024 का रोमांचक मुकाबला

आईपीएल 2024 में भी आरसीबी और केकेआर के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। यह मैच इतनी करीबी स्थिति में था कि इसका परिणाम आखिरी गेंद पर आया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे, जबकि उसके पास केवल दो विकेट बचें थे। कर्ण शर्मा ने पहले चार गेंदों पर तीन छक्के लगाकर आरसीबी को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन केकेआर ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर एक रन से मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें : प्रेमजाल का मास्टरमाइंड! इस खास ट्रिक से 9 महिलाओं से की शादी.. फिर की लाखों…

मिचेल स्टार्क ने चटाई थी धूल

आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनकी टक्कर आरसीबी के बल्लेबाजों से इस सीजन में देखने को मिली। पिछले सीजन के दौरान, मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में तीन छक्के पड़े थे। इससे यह साबित हुआ कि उनके साथ कोई भी मुकाबला आसान नहीं है।

Exit mobile version