Kashi Rudras vs Kanpur Superstars:यूपी टी-20 लीग के मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रु्द्रास को करारी शिकस्त दी। काशी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला उनके ही खिलाफ चला गया। कानपुर ने 20 ओवर में 198 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में काशी रु्द्रास की टीम 15 ओवर में ही 70 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। कानपुर ने यह मैच 128 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
आदर्श सिंह का धमाका
कानपुर की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह। उन्होंने महज़ 54 गेंदों पर नाबाद 113 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 5 चौके और 12 लंबे छक्के शामिल रहे। हर ओवर में उनका बल्ला आग उगलता रहा और काशी के गेंदबाज़ पूरी तरह बेबस नजर आए। आदर्श के साथ समीर रिज़वी ने 29 रन बनाए, जबकि फैज़ अहमद 22 रन पर नाबाद रहे। दीपक राजपूत ने भी 18 रन का योगदान दिया।
काशी की गेंदबाज़ी बेअसर
काशी रु्द्रास की गेंदबाज़ी इस मैच में पूरी तरह फीकी रही। सुनील कुमार को 1 विकेट जरूर मिला, लेकिन बाकी गेंदबाज़ सिर्फ रन लुटाते नजर आए। कप्तान करण शर्मा समेत अटलबिहारी राय, रिषभ राजपूत और शिवा सिंह सभी पर रन बरसे।
काशी की पारी ध्वस्त
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की टीम शुरू से ही दबाव में रही। कप्तान करण शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद एक-एक करके बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते गए। यशोवर्धन सिंह ने 24 रन बनाकर सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि ऊवैस अहमद (13), दीपक राणा (12) और अभिषेक गोस्वामी (10) ही दोहरे अंक तक पहुँच पाए।
शुभम मिश्रा की करामाती गेंदबाज़ी
कानपुर के गेंदबाज़ शुभम मिश्रा ने घातक स्पैल डालते हुए 5 विकेट झटके। उनके सामने काशी के बल्लेबाज़ टिक ही नहीं पाए। अनकुर शर्मा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि विनीत पंवार, आकिब खान और दमन सिंह ने 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत की ओर बढ़ाया।
पहली पारी – कानपुर सुपरस्टार्स (20 ओवर में 198/3)
कानपुर के सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 12 लंबे छक्के शामिल थे। यह पारी मैच का सबसे अहम मोड़ साबित हुई। इसके अलावा समीर रिज़वी ने 29 रन, फैज़ अहमद ने नाबाद 22 रन और दीपक राजपूत ने 18 रन का योगदान दिया। काशी की ओर से गेंदबाज़ी करने वाले सुनील कुमार को 1 विकेट मिला, जबकि बाकी गेंदबाज़ लगातार रन लुटाते रहे।
दूसरी पारी काशी रु्द्रास (15 ओवर में 70 ऑल आउट)
198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान करण शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद टीम लगातार लड़खड़ाती रही।
यशोवर्धन सिंह ने 24 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर किया। वहीं ऊवैस अहमद (13 रन), दीपक राणा (12 रन) और अभिषेक गोस्वामी (10 रन) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन टीम को संभाल नहीं पाए।
कानपुर के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभम मिश्रा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं अनकुर शर्मा ने 2 विकेट, जबकि विनीत पंवार, आकिब खान और दमन सिंह को 1-1 सफलता मिली।
नतीजा और मैन ऑफ द मैच
कानपुर सुपरस्टार्स ने यह मुकाबला 128 रनों से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब आदर्श सिंह को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए दिया गया। शुभम मिश्रा की गेंदबाज़ी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.upca.tv