Kuldeep Yadav Breaks Shane Warne Record : रांची में खेले गए रोमांचक वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में दो भारतीय खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन किया एक ओर विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया, वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से इतिहास रच दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 332 रन पर ऑल आउट हो गई।
4 विकेट हॉल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा
मुकाबले में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई। यह उपलब्धि उनके करियर में खास इसलिए रही क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी बार चार विकेट झटके हैं। इससे पहले वह 2018 में केप टाउन और ग्वालियर में, और 2022 में दिल्ली में ऐसा कर चुके हैं। इसी के साथ कुलदीप ने शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल से साझा किया गया 4 विकेट हॉल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
पेस बॉलर्स की सूची में कुलदीप अब लसिथ मलिंगा के बराबर खड़े हैं, जबकि उनसे आगे सिर्फ वकार यूनिस और ब्रेट ली हैं। कुलदीप ने अपने ODI करियर में कुल 10 बार चार विकेट हॉल किए हैं, जो अनिल कुंबले के साथ किसी भारतीय स्पिनर का संयुक्त सर्वोच्च रिकॉर्ड है। उनसे आगे सिर्फ अजीत अगरकर (12) और मोहम्मद शमी (16) हैं।
कोहली ने खोली शानदार पारी
बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए 120 गेंदों पर 135 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए। कोहली की यह पारी भारत की जीत की नींव बनी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विराट के अलावा रोहित शर्मा ने 57 रन, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 60 रन की अहम पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने भी 32 रन जोड़कर टीम का स्कोर मज़बूत किया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी अच्छी लड़ाई दिखाई। मैथ्यू ब्रिट्ज्के ने 72 रन बनाए, जबकि मार्को जानसेन ने 39 गेंदों पर 70 रन की तेजतर्रार पारी खेली। कॉर्बिन बॉश ने 67 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई और 49.2 ओवर में 332 पर सिमट गई। भारत की इस जीत ने न सिर्फ टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि कुलदीप यादव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और कोहली की शतकीय पारी ने मैच को यादगार बना दिया।
