MP News : कहां हुआ ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ S P की निगरानी में बड़ी कार्रवाई कौन हुए गिरफ्तार?

पन्ना पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि सात फरार हैं। गिरोह से 1 करोड़ वर्चुअल कॉइन और 61 लाख का लेन-देन जब्त हुआ।

Online betting racket busted in Panna

Online betting racket busted in Panna : पन्ना जिले में एसपी साईं कृष्ण एस. थोटा के नेतृत्व में थाना अजयगढ़ और साइबर सेल की टीम ने मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई आईपीएल मैचों में अवैध सट्टा लगाने के मामले में की गई।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार?

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में

आनंद जड़िया, पिता राजेन्द्र कुमार जड़िया, उम्र 29 वर्ष, निवासी बड़ा बाजार, पन्ना

रविकरण, पिता रामस्वरूप पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी रैकरा सिमरिया

इनमें से आनंद जड़िया को इस ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का सरगना माना जा रहा है। इनके खिलाफ धारा 112 बी.एन.एस. और 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। बाकी 7 आरोपी फिलहाल फरार हैं।

क्या मिला पुलिस को?

पुलिस ने इस सट्टा नेटवर्क से करीब 1 करोड़ वर्चुअल कॉइन जब्त किए हैं। ये डिजिटल कॉइन ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। हर एक वर्चुअल कॉइन की कीमत 1 रुपये थी। इसके अलावा, पुलिस को आरोपी आनंद जड़िया के बैंक खातों से दो महीने में 61 लाख रुपये का लेन-देन होने के सबूत भी मिले हैं।

सट्टा कैसे चलता था?

पुलिस की पूछताछ में आनंद जड़िया ने बताया कि उसके पास ऑनलाइन साइट्स पर सुपर एजेंट की आईडी है। इसके जरिए उसने पन्ना जिले में कई एजेंट आईडी बनाई, जो आगे लोगों को क्लाइंट बनाकर सट्टा खिलाते थे।

रुपयों का लेनदेन फोनपे, नकद और अन्य डिजिटल माध्यमों से किया जाता था। हर महीने पैसों का हिसाब-किताब भी किया जाता था।

फरार आरोपी कौन हैं?

पुलिस ने 7 फरार आरोपियों की पहचान की है।

मनोज शर्मा उर्फ सहेली, धाम मोहल्ला, पन्ना

टिक्कू परमार,आगरा मोहल्ला, पन्ना

हीरा उर्फ शशरांशु गुप्ता,बराछ, पन्ना

इमरान खान,रानीगंज, पन्ना

अंकित साहू,आगरा मोहल्ला, पन्ना

साकिर अली,पहाड़कोठी, पन्ना

इनमें से कुछ के खिलाफ पहले भी सट्टा से जुड़े मामले दर्ज हो चुके हैं।

टीम को मिलेगा इनाम

इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी बीरा, उप निरीक्षक रवि सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक आइमात सेन, आरक्षक अमित द्विवेदी, हेतराम और साइबर सेल की टीम ने शानदार भूमिका निभाई। एसपी साईं कृष्ण थोटा ने टीम के काम की सराहना की और उन्हें नकद इनाम देने की घोषणा भी की है

Exit mobile version