Pakistan Cricket Defeat : ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान में ही हो रही थी, लेकिन मेज़बान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ सकी। सबसे बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान टीम बिना किसी मैच को जीते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस हार को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस हार का मुद्दा संसद में उठाने का निर्णय ले चुके हैं। वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को संसद में रखेंगे। यह जानकारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता राणा सनाउल्लाह ने एक निजी चैनल पर दी है।राणा सनाउल्लाह ने बताया कि चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम की हार बेहद अपमानजनक रही और वे जल्दी ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस पर शरीफ सरकार ध्यान देगी।
यह भी पढ़ें : आपकी दृष्टि पड़ने से मैं सेनेटाइज हो गया… Premanand Maharaj से मिले…
उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को संसद और कैबिनेट में उठाएंगे, जिनमें टीम की हार का मुद्दा प्रमुख रहेगा। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है, और वह अपने फैसले खुद करता है, लेकिन राणा सनाउल्लाह ने प्रधानमंत्री से अपील की कि इस हार को संसद और कैबिनेट में उठाया जाए। साथ ही PCB के चेयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा भी इस दौरान उठेगा।