“पिता मुझे जानते नहीं थे…प्रिया सरोज हुई थी काफी भावुक…” 2 साल बाद रिंकु सिंह ने बताई बड़ी बात

रिंकू सिंह ने दो साल बाद इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल में लगाए गए उनके पांच छक्कों ने न सिर्फ उनका करियर संवार दिया, बल्कि उनकी और प्रिया सरोज के रिश्ते को भी मजबूती दी। फिलहाल रिंकू एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

Rinku Singh

Rinku Singh : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह इस वक्त दुबई में हैं, जहां 14 सितंबर को भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से भिड़ेगा। लेकिन मैच से पहले रिंकू ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक अहम राज साझा किया है। रिंकू ने बताया कि कैसे आईपीएल में उनके ऐतिहासिक पांच छक्कों ने न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में उन्हें पहचान दिलाई, बल्कि उनके और प्रिया सरोज के रिश्ते को भी मजबूती दी। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई थी। दोनों की शादी इसी साल नवंबर में तय थी, लेकिन अब इसे संभवतः अगले साल तक टाल दिया गया है।

भावुक हुई थीं प्रिया

रिंकू सिंह ने यूट्यूबर राज शमनी से बातचीत में बताया कि आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में जब उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जमाए थे, तो उस समय प्रिया सरोज भावुक हो गई थीं और फोन पर रो पड़ी थीं। यह वही मुकाबला था जब कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम को चमत्कारी जीत दिला दी थी। रिंकू ने बताया, “उस वक्त प्रिया के पिता को नहीं पता था कि मैं कौन हूं।

उन्हें क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन उस मैच के बाद चीज़ें बदलने लगीं।” उन्होंने आगे कहा कि नितीश राणा की पत्नी साची राणा ने उन्हें बताया था कि प्रिया फोन पर काफी भावुक हो गई थीं और रो रही थीं। रिंकू ने कहा, “वो दिन मेरे लिए बहुत खास था। उन पांच छक्कों ने मेरी पहचान बनाई, और मेरे रिश्ते को भी मज़बूती दी। मुझे लगा कि अब ज़िंदगी में चीज़ें कुछ आसान हो जाएंगी।” उन्होंने यह भी माना कि उस एक मैच ने उनके करियर की दिशा बदल दी।

रातोंरात मिली पहचान

यश दयाल के ओवर में रिंकू के 5 छक्कों ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उन्होंने कहा, “मैंने जो सालों मेहनत की थी, उसका इनाम मुझे उसी एक मैच में मिला। लोग मुझे जानने लगे, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ने लगे। मेरे लिए वो एक भावनात्मक और यादगार पल था।”

यह भी पढ़ें : लगातार बढ़त के बाद सोना गिरा धड़ाम, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव…

अगले साल कर सकते हैं शादी

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने जून 2025 में सगाई की थी। दोनों की शादी इस साल नवंबर में होनी थी, लेकिन अब खबर है कि यह समारोह अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। रिंकू सिंह का यह खुलासा उनके फैंस के लिए न सिर्फ एक रोमांटिक कहानी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे खेल के मैदान पर मिली जीत, जीवन के अन्य रिश्तों को भी गहराई दे सकती है।

Exit mobile version