Rinku Singh : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह इस वक्त दुबई में हैं, जहां 14 सितंबर को भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से भिड़ेगा। लेकिन मैच से पहले रिंकू ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक अहम राज साझा किया है। रिंकू ने बताया कि कैसे आईपीएल में उनके ऐतिहासिक पांच छक्कों ने न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में उन्हें पहचान दिलाई, बल्कि उनके और प्रिया सरोज के रिश्ते को भी मजबूती दी। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई थी। दोनों की शादी इसी साल नवंबर में तय थी, लेकिन अब इसे संभवतः अगले साल तक टाल दिया गया है।
“पिता मुझे जानते नहीं थे…प्रिया सरोज हुई थी काफी भावुक…” 2 साल बाद रिंकु सिंह ने बताई बड़ी बात
रिंकू सिंह ने दो साल बाद इस बात का खुलासा किया है कि आईपीएल में लगाए गए उनके पांच छक्कों ने न सिर्फ उनका करियर संवार दिया, बल्कि उनकी और प्रिया सरोज के रिश्ते को भी मजबूती दी। फिलहाल रिंकू एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
