World Cup: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए शुभमन गिल

shubman gill photo

नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती समय में ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ओपनर डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन गिल के प्लेट्सलेट में कमी हुई है, जिसके कारण इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वर्ल्ड कप में भारत के दूसरे मैच जो कि अफगानिस्तान के खिलाफ 10 अक्टूबर को होने वाला है. उससे भी शुभमन गिल बाहर हो गए हैं.

बेहतरीन फॉर्म में थे शुभमन गिल

बता दें कि स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2023 में काफी शानदार फॉर्म में थे. यही वजह थी कि वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले गिल की गिनती हाई स्कोरर खिलाड़ियों में की जा रही थी. लेकिन डेंगू होने की वजह से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. ऐसा भी हो सकता है कि शुभमन गिल 14 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले, जो कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है. उससे भी बाहर हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे सभी के नतीजे

पहले मैच में गिल की खली कमी

शुभमन गिल की भारी कमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 अक्टूबर को हुए मुकाबले में भी खली थी. इसमें टीम इंडिया को तीन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना स्कोर किए शून्य पर ही आउट हुए. ऐसे में वर्ल्ड कप के आगाज मैच में ही शुभमन गिल की भारी कमी खली. हालांकि इतनी खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

भारतीय पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला 

गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी टीम इंडिया के हाथों में है. भारतीय पिच पर हो रहे इस टूर्नामेंट में स्पिनर्स का बोलबाल देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलआफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने खेमे में तीन स्पीनर्स को शामिल किया था. दरअसल भारत स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, चाइनामैन कुलदीप यादव और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतरा था.

Exit mobile version