SL vs NZ : श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है। गॉल में हुए इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने बेहतरीन खेल दिखाया, जबकि दूसरी पारी में डेब्यू कर रहे निशान पेरिस ने कमाल कर दिया। उन्होंने इस पारी में 6 विकेट चटकाए और साथ ही 25 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
उपुल चंदाना को पीछे छोड़ मचाया धमाल
गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ (SL vs NZ) दूसरी पारी में निशान पेरिस ने 170 रन देकर 6 विकेट लिए। इसके साथ ही, वह श्रीलंका के लिए टेस्ट में डेब्यू करते हुए चौथा सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 25 साल पुराना उपुल चंदाना का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करते हुए 179 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।