Under 19 World Cup 2026: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे भाई रहे हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए खेलते हुए खूब नाम कमाया। भारत के इरफान और यूसुफ पठान हों या ऑस्ट्रेलिया के स्टीव और मार्क वॉ, इन जोड़ियों ने लंबे समय तक क्रिकेट पर राज किया। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक ही टीम में तीन सगे भाई एक साथ खेले हों? यह सवाल चौंकाने वाला है, क्योंकि ऐसा अब तक सिर्फ एक बार ही हुआ था।
51 साल बाद दोहराया गया ऐतिहासिक पल
अब पूरे 51 साल बाद क्रिकेट की दुनिया में फिर से इतिहास बनने जा रहा है। साल 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए जापान की टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें तीन सगे भाइयों को एक साथ चुना गया है। इससे पहले यह अनोखा कारनामा साल 1975 के वनडे वर्ल्ड कप में देखने को मिला था, जब न्यूजीलैंड की ओर से रिचर्ड हेडली, बैरी हेडली और डेल हेडली ने एक साथ विश्व कप खेला था।
कौन हैं जापान के ये तीनों भाई
जापान की अंडर-19 टीम में जिन तीन भाइयों को जगह मिली है, उनके नाम हैं चार्ल्स हारा-हिन्ज, गैब्रियल हारा-हिन्ज और मॉन्टगोमेरी हारा-हिन्ज। इन तीनों में चार्ल्स सबसे बड़े भाई हैं। खास बात यह है कि तीनों एक साथ मैदान पर उतरेंगे और फैंस को एक नया और यादगार अनुभव देखने को मिलेगा।
ग्रुप ए में जापान के सामने कड़ी चुनौती
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन नामीबिया और जिम्बाब्वे में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में जापान को ग्रुप ए में जगह मिली है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी मजबूत टीमों से होगा। यह ग्रुप काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, लेकिन जापान की टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच
विश्व कप से पहले जापान की अंडर-19 टीम 5 जनवरी को अफ्रीका दौरे पर जाएगी। वहां 10 जनवरी को तंजानिया के खिलाफ पहला वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। इसके बाद 12 जनवरी को दूसरा अभ्यास मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। इन मैचों से टीम को अपनी रणनीति और संयोजन परखने का मौका मिलेगा।
भारत की टीम का इंतजार
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया और जापान अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं। अब क्रिकेट फैंस को भारत की अंडर-19 टीम का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि यूएई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 के बाद भारतीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी।
जापान की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम
काजुमा काटो-स्टैफर्ड (कप्तान), चार्ल्स हारा-हिन्ज, गैब्रियल हारा-हिन्ज, मॉन्टगोमेरी हारा-हिन्ज, काइसेई कोबायाशी-डॉगेट, टिमोथी मूर, स्काइलर नाकायामा-कुक, र्युकी ओजेकी, निहार परमार, निखिल पोल, चिहाया सेकिने, ह्यूगो तानी-केली, संदेव आर्यन वडुगे, काई वॉल और टेलर वॉ।
सपोर्ट स्टाफ
टीम मैनेजर: एलन कर
हेड कोच: रेओ सकुरानो-थॉमस
असिस्टेंट कोच: केंडेल काडोवाकी-फ्लेमिंग
कंसल्टेंट कोच: डंकन हैरिसन



