World Cup: अपना शरीर दांव पर लगाकर सबकुछ झोंकना होगा…- वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह

वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वार्मअप मुकाबला खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंटो के शुरु होने से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को गुरुमंत्र दिया है. युवराज ने बताया क्या करने से टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है.

10 साल से भारत ने नहीं जीती आईसीसी ट्रॉफी

बता दें कि इस समय दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत के ऊपर है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की जीतने की संभावना ज्यादा है. भारत ने अपना पिछला आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी के रूप में जीता था. पिछले 10 साल से भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं किया है.

टीम इंडिया ने जीता दो वनडे वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2011 में एकदिवसीय वनडे वर्ल्ड कप जीता था. ये भारत का दूसरा वनडे वर्ल्ड कप था. इससे पहले कपित देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन काफी अच्छा था. फाइनल मुकाबले में युवराज ने धोनी के साथ क्रीज पर नाबाद पारी खेली.

ये भी पढ़ें :- Ranbir Kapoor के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Animal का धांसू टीजर हुआ रिलीज

युवराज सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों को दिया ये गुरुमंत्र

भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों अपना सबकुछ दावं पर लगाना होगा. शरीद दावं पर लगाना होगा और खेल में पूरी जान झोंकनी होगी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को हर मैच में दबाव से बाहर निकलना होगा. अगर रोहित की कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो बड़े मैचों में ये दबाव और भी बढ़ जाता है. जिससे निकलना काफी जरूरी है.

Exit mobile version