Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
झुग्गी में आग लगने से पति-पत्नी समेत 5 लोग हुए मौत के शिकार

झुग्गी में लगी आग, परिवार हुआ जल कर राख

Punjab Crime News: पंजाब के लुधियाना जिले में मंगलवार देर रात करीब पौने 3 बजे झुग्गी में आग लगने से 7 लोगों  की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना समराला चौक के नजदीक टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कालोनी की है। यहाँ कूड़े के ढेर के साथ बनी झुग्गी में अचानक भीषण आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े आए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकल पाया। लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार को नहीं बचा पाए।

बिहार का रहने वाला था परिवार

बताया जा रहा है की घटना में झुलसे परिवार, बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था. मृतकों में पति-पत्नी समेत उनके 5 बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55) उसकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटी राखी (15), मनीषा (10), गीता (8), चंदा (5) व बेटे 2 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया, जो अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था।

आग लगने का कारण पता नहीं चला

राजेश ने बताया कि पिता सुरेश कुमार कबाड़ी का काम करते थे। जानकारी मिलते ही पुलिस और अस्पताल की टीम मौके पर पहुंची। डीसी सुरभि मालिक व पुलिस कमिश्नर कौस्तब शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शवों को थाना टिब्बा की पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है। मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा।

शार्ट सर्किट से हादसा

पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण या तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है या झुग्गी के पास खाना बनाने के लिए बनाया गया चूल्हा। पुलिस के एक अधिकारी का मानना है की झुग्गियों में बिजली व्यवस्था ना होने के कारण कई बार यह लोग बिजली के मेंन तार से अपने तार को जोड़ देते है, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होने के अधिक चांस है।

हादसा नहीं साजिश ?

मृतक सुरेश साहनी के पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें शक है कि झुग्गी में सो रहे लोगों को योजना के तहत मारा गया है। यह कोई हादसा नहीं, बल्कि साजिश है। उन्हें शक है कि किसी व्यक्ति ने झुग्गी पर देर रात पेट्रोल या डीजल डाल कर आग लगाई है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए। अनाथ हुए बच्चे को पंजाब सरकार मुआवजा दे।

(By: Abhinav Shukla)

Exit mobile version