बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने बहनोई को उतारा मौत के घाट

राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक सगे भाई ने अपनी ही बहन के सुहाग को मौत के घाट उतार दिया है।

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक सगे भाई ने अपनी ही बहन के सुहाग को मौत के घाट उतार दिया है। बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर भाई ने बहनोई की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ इलाके का है।

भाई ने पहले बहन के पति पर गोलियां (Rajasthan) बरसाईं इसके बाद तलवार से उसका दाहिना हाथ काट डाला, जब फायरिंग की आवाज सुनकर मोनिका कमरे से बाहर की ओर दौड़ी तो वहां का हाल देखकर उसके होश ही उड़ गए। घर के बाहर उसका पति अंकित लहूलुहान होकर तड़प रहा था। मोनिका की आंखों के सामने ही उसके पति अंकित ने दम तोड़ दिया।

यह मामला झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ इलाके का है। इस वारदात को बीते मंगलवार की देर रात को अंजाम (Rajasthan) दिया गया। झुंझुनू के जिला पुलिस अधीक्षक राजश्री वर्मा ने बताया कि जाखोद, कुशलपुरा निवासी मोनिका (21) लव मैरिज के चलते घर से भाग गई थी। 15 जनवरी 2024 को मोनिका ने महपालवास निवासी अंकित जाट (25) के साथ गाजियाबाद में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। इस शादी से मोनिका का भाई कुशलपुरा (झुंझुनू) निवासी रिंकू राजपूत नाराज चल रहा था। अंकित की पत्नी मोनिका ने बताया कि उसका भाई रिंकू राजपूत आपराधिक प्रवृत्ति का है। जब से उसने अंकित के साथ शादी की है। तब से वह लगातार धमकियां दे रहा था। दो बार पहले भी घर पर आकर धमकी दे चुका था। पुलिस ने मोनिका के बताए अनुसार संदिग्ध आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी हैं।

मोनिका ने बताया कि उसके भाई रिंकू को चोरी के एक मामले में करीब एक साल पहले बुहाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब वे बुहाना में रिंकू से मिलने गए थे तब अंकित की गाड़ी किराए पर लेकर गए थे। तभी से उसकी जान-पहचान हो गई। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया था। 14 जनवरी 2024 को मोनिका ने घर से भागकर अंकित के साथ गाजियाबाद में शादी कर ली थी।

मोनिका ने बताया कि शादी के बाद दोनों ने पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी। पुलिस में बाकायदा लिखित पत्र देकर जान को खतरा होने की आशंका जताई थी। इसके बाद पति अंकित बड़े ट्रक चलाने लग गए थे। वह लोहारू (हरियाणा) से ट्रक अलग-अलग शहरों में ले जाते थे। इस दौरान धमकियां तो लगातार मिलती थीं लेकिन शिकायत करने का मौका नहीं मिला। 20 दिन पहले भी रिंकू अपने साथियों के साथ आया था और जान से मारने की धमकी दी थी। इससे पहले भी एक बार मारने के लिए आया था। उस दिन भी अंकित और मोनिका बाहर थे। मंगलवार की रात करीब 9 बजे बोलेरो में सवार होकर मोनिका का भाई रिंकू राजपूत अपने 6-7 साथियों के साथ यहां आया और अंकित का मर्डर कर दिया।

ये भी पढ़ें :- Paris Olympics 2024: हॉकी में गोल्ड जीतने का भारत का सपना टूटा, जर्मनी पहुंची फाइनल में, अब ब्रॉन्ज के लिए स्पेन से होगी टक्कर

अंकित (मृतक) के पिता मुगाराम ने थाने में रिपोर्ट दी है। मोनिका के भाई रिंकू के साथ दीपू चैराड़ी, विकास खाती चांदूसिंह की ढाणी, प्रीतम अहीर कुशलपुरा, दौलत, दक्षित महपालवास, पूजा, अशोक पहलवान कुशलपुरा, पंकज पापड़ो समेत 8-10 लोग मंगलवार की रात साढ़े आठ से 9 बजे के बीच घर आए और अंकित पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हाथ पर तलवार से वार किया, जिससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आई अंकित की मां पर भी आरोपियों ने फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गई। एसपी राजश्री वर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौका मुआयना किया गया। रात को ही पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version