Cyber Fraud: साइबर ठगो से वापस मिली पूरी राशि, समय पर शिकायत बनी राहत, जानिए कैसे बची मेहनत की कमाई

अरांई क्षेत्र में साइबर ठगी के दो मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ितों को पूरी रकम वापस मिली। समय पर 1930 पर शिकायत और बैंक पेमेंट होल्ड कराना सबसे अहम साबित हुआ।

Cyber Fraud Money Recovered:धौलपुरिया निवासी मंगलराम जांगिड़ साइबर ठगी का शिकार हो गए, जब उन्होंने अपने मोबाइल फोन में एक APK फाइल डाउनलोड कर ली। इस फाइल के डाउनलोड होते ही साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते तक पहुंच बना ली और देखते ही देखते खाते से 1 लाख 6 हजार 9 सौ रुपये निकाल लिए गए। जब मंगलराम को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने बिना समय गंवाए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल किया। इसके साथ ही उन्होंने थाना अरांई में जाकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज करवाई।

ऑनलाइन खरीदारी के नाम पर ठगी

इसी क्षेत्र के एक अन्य निवासी सरदार प्रजापत भी साइबर ठगों के जाल में फंस गए। सरदार ने अपने बच्चों के लिए ऑनलाइन एक खिलौना कार मंगवाई थी। ऑर्डर और भुगतान करने के बाद ठगों ने पार्सल भेजने के नाम पर बार-बार अतिरिक्त पैसे मांगने शुरू कर दिए। भरोसा करके सरदार हर बार रकम भेजता रहा। कुछ समय बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। स्थिति को समझते ही उसने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क किया, जिससे पेमेंट को होल्ड कराया जा सका। इसके बाद उसने थाना अरांई में लिखित शिकायत दी।

समय पर कार्रवाई से रुकी बड़ी हानि

दोनों मामलों की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोशनलाल सामरिया ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने साइबर पोर्टल के माध्यम से संबंधित बैंक खातों की जानकारी जुटाई और ठगों के खातों में मौजूद रकम को तुरंत होल्ड करवाया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर कोर्ट के आदेश से बैंक के जरिए पीड़ितों को उनकी राशि वापस दिलवाई गई।

पुलिस ने लौटाया पूरा पैसा

थाना प्रभारी रोशनलाल सामरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र से साइबर ठगी के दो मामलों की रिपोर्ट मिली थी। मंगलराम के खाते से APK फाइल डाउनलोड करने के कारण 1 लाख 6 हजार 9 सौ रुपये की ठगी हुई थी। वहीं, सरदार प्रजापत से ऑनलाइन इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का लालच देकर 30 हजार 5 सौ 51 रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए थे। दोनों मामलों में समय रहते पेमेंट होल्ड करवाई गई और पीड़ितों की पूरी राशि वापस करवाई गई है।

पीड़ितों ने जताया आभार

अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने के बाद मंगलराम और सरदार दोनों ने अरांई थाना पुलिस और प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की होती, तो यह पैसा वापस मिलना मुश्किल हो जाता।

पुलिस की आमजन से अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक, संदिग्ध कॉल या APK फाइल से दूर रहें। ऑनलाइन खरीदारी के दौरान लालच में न आएं और किसी भी तरह की साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर सूचना दें। समय पर की गई शिकायत ही सबसे बड़ा बचाव है।

Exit mobile version