गाजीपुर : जिला गाजीपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर सरकारी कर्मचारियों ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है. आम आदमी से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर हजारों रुपए की वसूली घूस के नाम पर की जा रही है. जिस वजह से लोगों का भरोसा प्रशासन के उपर से उठता नजर आ रहा है.
ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर हजारों की वसूली
उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर Gazipur से एआरटीओ कार्यालय जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है जहां ड्राइविंग लाइसेंस Driving licence बनाने के नाम पर विभाग के कुछ लोगों को कमीशन खाने की बात का पता चला है. जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मचा गया है. आप को बता दें कि मामला एआरटीओ कार्यालय का बताया जा रहा है जहां पर ड्राइवरी लाइसेंस के नाम पर खुलेआम विभागीय लोगों को कमीशन लेते देखा गया है. जिसमे साफ तौर से यह पता चल रहा है कि दलाल के साथ मिलकर विभागीय लोग इस काम को अंजाम तक पहुंचाते है. जिससे विभाग के सभी लोगों तक कमीशन का पैसा पहुंचाया जाता है.
इससे पहले कई बार एआरटीओ कार्यालय चर्चाओ का केंद्र बना रहा है आरटीओ कार्यालय में एसडीएम ने कुछ दिनों पहले दलालों को लेकर छापा भी मारा गया था. जिसमें सभी दलाल मौका देखकर फरार हो गए थे. फिलहाल इस मामले के शिकायत एआरटीओ सौम्या पांडे से किया गया था. जिसके बाद उन्होंने बताया है कि शीघ्र ही मामले की जांच कर उचित कार्यवाही कि जाएगी.
ऐसे पता नही कितने मामले हर रोज देश के अलग-अलग शहरों से आते रहते है और प्रशासन ऐसे लोगों के गिरोह के पीछे भागती रह जाती है और ये लोग फरार हो जाते है. लेकिन गलती जब खुद प्रशासन चलाने वाले लोगों के तरफ से की जा रही हो तो इसकी जिम्मेदारी किसको दी जाएगी.